डीएनए हिंदी: अफगानिस्तान के काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम लाइव मैच के दौरान बम धमाके की खबर सामने आई है. धमाका Shpageeza Cricket League T20 के दौरान हुआ. धमाके के तुरंत बाद सभी खिलाड़ियों को बंकर में पहुंचाया गया. धमाका उस वक्त हुआ जब Band-e-Amir Dragons और Pamir Zalmi के बीच मैच चल रहा था. इसके अलावा स्टेडियम में यूनाइटेड नेशंस के अधिकारी भी मौजूद थे.
देखें धमाके का वीडियो
बता दें कि शपगीजा क्रिकेट लीग, भारत में खेला जाने वाले आईपीएल की तरह का ही टूर्नामेंट है, जिसे अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2013 में स्थापित किया था. काबुल में दो दिन पहले ही एक गुरुद्वारे में भी सीरियल ब्लास्ट हुए थे. गुरुद्वारे पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी. हमले में दो लोगों की मौत भी हो गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.