डीएनए हिंदी: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) के क्वार्टरफाइनल में कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक ओवर में सात छक्के जड़कर इतिहास रचा था. अब एक गेंदबाज ने एक ओवर की छह गेंदों (6 Wickets in 6 Balls) पर छह बल्लेबाजों को आउट करने का कारनामा कर डाला है. हालांकि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में कभी भी ऐसा कारनामा नहीं सुनने को मिला है कि किसी गेंदबाज ने एक ओवर में छह विकेट (Six Wicket in One Over) चटकाए हों लेकिन महाराष्ट्र के पनवेल में खेले जा रहे लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में ऐसा ही देखने को मिला है.
AUS vs WI Perth Test: लाइव मैच के दौरान Ricky Ponting की हालत खराब, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
पहले ही ओवर में 6 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
महाराष्ट्र का पनवेल उन शहरों में सुमार है जहां कई लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट खेले जाते हैं. उसलरी खुर्द में खेले जा रहे गांवदेवी उसाराय चस्क 2022 टूर्नामेंट में लक्ष्मण नाम के इस गेंदबाज ने एक ओवर में छह विकेट चटका दिए. ये मैच डोंड्राचापडा और गावदेवी पेठ के बीच खेला जा रहा था. डोंड्रचापडा को जीत के लिए 43 रन चाहिए थे. लेकिन पहले ही ओवर में उनके छह बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इस ओवर में लक्ष्मण ने एक भी रन नहीं दिया और न ही कोई अतरिक्त गेंद डाली.
मलिंगा और चामिंडा वास ने चटका दिए थे 4 विकेट
इससे पहले साल 2017 में Golden Point Cricket Club के लिए खेलते हुए एलेड कैरे ने छह गेंदों पर छह विकेट चटकाए थे. उस मैच में उन्होंने कुल 8 विकेट चटकाए थे. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के चामिंडा वास और लसित मलिंगा के नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वास ने बांग्लादेश के खिलाफ एक ओवर में चार विकेट चटकाए थे तो मलिंगा ने ICC World Cup 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक ओवर में चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.