डीएनए हिंदी: भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन जारी है. लक्ष्य अब BWF world championship के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने स्पेन के लुईस पेनावेर को सीधे गेम में हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. वहीं पिछले उपविजेता किदाम्बी श्रीकांत दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए. कॉमनवेल्थ गेम्स देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले लक्ष्य ने 72 मिनट में 21-17, 21-10 से मजबूत जीत दर्ज की है.
एक समय 3-4 से पिछड़ने के बाद लक्ष्य ने शानदार वापसी की और छह अंक लेकर 13-7 की बढत बना ली . इसके बाद लक्ष्य ने अपने बेहतरीन खेल को जारी रखा और पहला गेम जीत लिया. इसके बाद दूसरे गेम में भी लक्ष्य ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और एक बार भी अपने प्रतिद्वंद्वी को वापसी नहीं करने दी.
जब कि श्रीकांत को चीन के झाओ जुन पेंग के हाथों 21-18, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा. पूरे गेम में चीनी खिलाड़ी श्रीकांत पर भारी पड़ता नजर आया और गेम सिर्फ 34 मिनट तक ही चला. श्रीकांत मैच में बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे. पहले गेम में तो झाओ ने श्रीकांत को सिर्फ 12 मिनट में हरा दिया. हालांकि दूसरे गेम में उन्होंने अच्छी वापसी करते हुए एक समय 16-14 से बढ़त बना ली थी. लेकिन अंत में ये गेम भी उनके हाथ से निकल गया.
लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल के साथ-साथ एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला भी पुरूष यु्गल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. लेकिन महिला वर्ग में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी हारकर बाहर हो गए. अर्जुन और कपिला की जोड़ी ने डेनमार्क के 8वीं रैंक की किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन की जोड़ी को 21-17, 21-16 से मात दी. अब उनका सामना सिंगापुर के ही योंग टैरी और लोह कीन हीन से होगा.
वहीं पोनप्पा और सिक्की को नंबर वन किंग चेन और जिया यि फान ने 21-15, 21-10 से मात दी. पूजा डांडु और संजना संतोष की जोड़ी भी तीसरी वरीयता प्राप्त कोरिया की ली सो ही और शिन सियुंग चान से हार गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.