डीएनए हिंदी- आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का लीग चरण अपने आखिरी कुछ मैचों के करीब पहुंच गया है. अब तक तीन टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वर्ल्ड कप के साथ साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ भी जारी है. चैंपियंस ट्रॉफी में 8 या उससे अधिक अंकों वाली टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. इस लिस्ट में पाकिस्तान भी है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भी कर सकता है. हमें अब तक कुल 6 टीमें मिल गई है और अब सिर्फ 2 स्थान खाली है. ऐसे में इन दो स्थानों के लिए चार टीमों के बीच जंग होनी है. आइए जानते हैं कि वो कौनसी चार टीमें हैं.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया की जीत ने बदल दिए भारत के समीकरण, जानें किससे होगा सेमीफाइनल
बांग्लादेश क्रिकेट टीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में काफी खराब प्रदर्शन किया है. टीम ने अपने 8 मैचों में सिर्फ 2 जीत दर्ज की है. अंक तालिका में टीम 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं. हालांकि टीम को अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. हालांकि अगर बांग्लादेश को चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करना है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो टीम को दूसरी टीम के परिणामों पर नजर रखनी होगी.
श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका ने भी वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन किया है. टीम ने अपने 8 मैचों में सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और 4 अंकों के साथ 8वें स्थान पर हैं. टीम को अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है और चैंपियंस ट्रॉफी में क्वलाफाई करने के लिए टीम को जीतना होगा. हालांकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीम को दूसरी टीमों के परिणाम देखना होगा. ऐसे में दो अन्य टीमें छह अंकों तक नहीं पहुंच पाएंगी.
नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम
नीदलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को हारकर बड़ा उलटफेर किया था. लेकिन इसके बाद भी टीम अपन 7 मैचों में सिर्फ 2 मुकाबले ही जीत सकी है. टीम 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं. टीम को अपने बचे दो मुकाबले इंग्लैंड और भारत के खिलाफ खेलने है. ऐसे में टीम को क्वालीफाई करने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे. हालांकि अगर वो इंग्लैंड को हरा देते है और भारत से हार जाते है, तो वो 6वें स्थान पर खत्म कर सकते हैं और उनकी बराबरी केवल बांग्लादेश और श्रीलंका ही कर सकते हैं. इसके अलावा नेट-रन रेट पर भी ध्यान रखना होगा. टीम को क्वालीफाई करले के लिए काफी संघर्श करना पड़ेगा.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे खराब प्रदर्शन किया है. टीम को अपने 7 मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है. टीम को अपने अगले दो मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने हैं. टीम 2 अंकों के साथ 10वें स्थान पर हैं. ऐसे में टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्वालीफाई करने के लिए दोनों ही मुकाबले जीतने होंगे. अगर टीम दोनों मैच जीत जाती है और वो 6 अंक कर लेती है. ऐसे में बांग्लादेश और श्रीलंका भी 6 अकों के साथ आ सकते हैं. इस वजह से इंग्लैंड को जीत के साथ अच्छे रेट रन-रेट भी चाहिए होगी. जबकि अगर नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड को हार मिलती है, तो उसे पाकिस्तान से जीतना होगा और उम्मीद करनी होगी कि बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों अपने मैच हार जाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.