इंग्लैंड में आग उगल रहा है चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, शानदार शतक ठोककर दिखाई अपनी क्लास

| Updated: Aug 12, 2023, 06:53 AM IST

Team India के बल्लेबाज इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसके रॉयल लंदन वनडे कप के एक मैच के दौरान पुजारा ने शानदार शतक जड़ा है.

डीएनए हिंदी: इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप हो रहा है, जहां काउंटी क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ी अपना शानदार टैलेंट दिखा रहे हैं. हाल ही में पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक जड़कर अपनी फॉर्म के वापस आने सबूत दिया था और अब भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने इस टूर्नामेंट में बड़ा धमाका किया है. चेतेश्वर पुजारा ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक ठोककर अपनी टीम को मुश्किल समय से निकालकर शानदार जीत दिलाई है. पुजारा का बल्ला इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के दौरान आग उगलता रहा है, क्योंकि वो पहले भी ऐसी शानदार पारियां खेल चुके हैं.

दरअसल, रॉयल लंदन वनडे कप में ससेक्स की तरफ से खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने शुक्रवार को सोमरसेट के खिलाफ हुए मुकाबले में 117 रनों की नाबाद पारी खेली और ससेक्स को अहम जीत दिलाई. पुजारा के इस टूर्नामेंट में अब टोटल 302 रन हो गए हैं और वह रॉयल लंदन वनडे कप में पृथ्वी शॉ (304) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि सोमरसेट के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए 244 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- 200 मारने वाला 27 साल का पाकिस्तानी बल्लेबाज लेगा विराट कोहली की जगह?  

पुजारा के शतक की बदौलत जीती सोमरसेट

मैच की बात करें तो सोमरसेट ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज एंड्रयू उम्मेद (119) के शतक के दम पर ससेक्स के सामने 50 ओवर में 319 रनों का लक्ष्य रखा था. इस स्कोर को ससेक्स ने 11 गेंदें और 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. ससेक्स की यह टूर्नामेंट की पहली जीत है. अहम बात यह है कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी ससेक्स की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, पहले 7 ओवर में टीम ने 50 रन के अंदर दो बड़े विकेट खो दिए थे.

यह भी पढ़ें- Asian Champions Trophy: भारत ने जापान को हराकर फाइनल में जगह की पक्की  

पुजारा ने की सधी हुई दमदार बल्लेबाजी

मुश्किल समय में क्रीज पर आए पुजारा ने पहले पारी को संभाला फिर टीम को अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर जीत की राह दिखाई. पुजारा ने इस दौरान तीसरे विकेट के लिए टॉम अलसोप के साथ 92 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से भी निकाला और सोमरसेट की जीत का सफ तय किया. पुजारा की पारी की बात करें तो उन्होंने इस मैच में  113 गेंदें खेलकर 11 चौकों की मदद से 117 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.