लॉर्ड्स के मैदान पर Cheteshwar Pujara ने रचा इतिहास, दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

विवेक कुमार सिंह | Updated:Jul 21, 2022, 10:14 PM IST

लॉर्ड्स में पुजारा ने रचा इतिहास

इससे पहले इस काउंटी सीजन में Cheteshwar Pujara नाबाद 201 और 203 रनों की पारी खेल चुके हैं. पुजारा की शानदार पारी की बदौलत ससेक्स की टीम 523 रन बनाने में सफल रही.

डीएनए हिंदी: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भले ही Cheteshwar Pujara का बल्ला खामोश रहा हो, लेकिन इंग्लैंड में ही लॉर्ड्स के मैदान पर बुधवार को उन्होंने इतिहास रच दिया. चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स (Susex) के कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में शतक जड़कर मिडिलसेक्स के खिलाफ काउंटी क्रिकेट मैच में बुधवार को अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. पुजारा ने अपना शतक मंगलवार को ही पूरा कर लिया था लेकिन बुधवार को सुबह 115 रन से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक वह 263 गेंदों पर 143 रन बनाकर नाबाद थे.

IND vs WI: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे मुक़ाबला और कहां देख सकते हैं Live

काउंटी में चल रहा है पुजारा का बल्ला

इसके बाद उन्होंने इस सीजन का तीसरा दोहरा शतक जड़ा. इसके साथ ही वह 108 साल बाद ससेक्स की ओर से एक सीजन में तीन डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वह पहले भारतीय खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेले गए किसी मुक़ाबले में डबल सेंचुरी लगाई है. पुजारा ने 403 गेंदों पर 231 रन की पारी खेली. इससे पहले इस सीजन में पुजारा 387 गेंदों पर नाबाद 201 और 334 गेंदों पर 203 रन की पारी खेल चुके हैं. पुजारा की पारी की बदौलत उनकी टीम 523 रन बनाने में सफल रही.

दोहरा शतक जड़ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

टॉम हेन्स के चोटिल होने के कारण पुजारा को ससेक्स की कप्तानी सौंपी थी. भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज़ पुजारा का इस सत्र में सात काउंटी मैचों में पांचवां शतक है. ससेक्स के दो विकेट 99 रन पर गिरने के बाद पुजारा ने टॉम असलोप (135) के साथ तीसरे विकेट के लिये 219 रन की साझेदारी की. मिडिलसेक्स की तरफ से खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अब तक 23 ओवरों में 58 रन दिये हैं और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

cheteshwar pujara cheteshwar pujara century india vs england test cricket news