Dhoni और Gayle क्यों अचानक आए साथ, पढ़ें दोनों के बीच क्या खिचड़ी पक रही है

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 05, 2023, 08:34 PM IST

Chris Gayle Meets MS Dhoni

Chris Gayle meets MS Dhoni: आईपीएल 2023 से पहले सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने धोनी के साथ एक फोटो शेयर की है. 

डीएनए हिंदी: क्रिस गेल आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं और भारत में उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हैं. आईपीएल के इस सीजन में उन्हें फैंस अलग अंदाज में देखने वाले है. हाल ही में उन्होंने पूर्व भारततीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Chris Gayle Pics With Dhoni) के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है लांग लव लीजेंड्स. फैंस इस फोटो के सामने आने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि गेल चेन्नई सुपर किंग्स के साथ किसी खास भूमिका में जुड़ सकते हैं. 

धोनी के साथ शेयर की फोटो, CSK से जुड़ेंगे गेल?
क्रिस गेल ने धोनी के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'लांग लिव लीजेंड्स.' इस फोटो के सामने आने के बाद से फैंस पूछ रहे हैं कि क्या गेल चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ सकते हैं? उनके टीममेट कीरेन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच बने हैं. 

दरअसल गेल के सीएसके से जुड़ने की खबरों में सच्चाई नहीं है. गेल इस बार आईपीएल में जियो सिनेमा के साथ बतौर एक्सपर्ट करार किया है. इस सीजन में वह अलग-अलग मैच में खिलाड़ियों और टीम के प्रदर्शन पर अपनी टिप्पणियां देंगे. 

यह भी पढ़ें: 2 शादियां और कई अफेयर, दिलफेंक तबीयत और बदमिजाजी की वजह से Vinod Kambli के करियर का हुआ सत्यानाश

MS Dhoni की कई बार तारीफ कर चुके हैं गेल 
जियो सिनेमा के साथ कुछ दिन पहले हुए एक चैट शो में क्रिस गेल ने धोनी की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि आईपीएल में खेलने वाले सभी कप्तानों और खिलाड़ियों में धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा सिर्फ टीम के बारे में सोचते हैं. गेल ने कहा था कि धोनी की सफलता का राज भी यही है कि उन्होंने निजी प्रदर्शन और उपलब्धियों को हमेशा टीम से ऊपर रखा है. मीडिया में ऐसी भी चर्चा है कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल है और इसके बाद वह बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि मेंटॉर या किसी और भूमिका में दिख सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: Arshdeep Singh Birthday: अगर पिता को नहीं मनाया होता तो शायद आज कनाडा में होता यह तेज गेंदबाज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Chris Gayle ms dhoni ipl 2023 csk latest cricket news