डीएनए हिंदी: भारत में साइकिलिंग को एक खेल के तौर पर अब तक ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली है. भारत ने अब तक CWG गेम्स में साइकिलिंग में कोई मेडल नहीं जीता है. हालांकि, इस बार इस खेल में 13 खिलाड़ियों की टीम हिस्सा लेने जा रही है. भारत को अपने इन खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद है. इन खिलाड़ियों में से मशहूर फुटबॉलर रोनाल्डो और बेकहम के नाम वाले 2 खिलाड़ी भी हैं. दिलचस्प बात यह भी है कि रोनाल्डो और बेकहम पदक के दावेदार भी माने जा रहे हैं.
13 खिलाड़ियों की टीम हुई रवाना
भारत ने इस बार 13 खिलाड़ियों की टीम साइकिलिंग में हिस्सा लेने के लिए भेजी है. पुरुषों के दल का नेतृत्व रोनाल्डो के पास है जबकि महिलाओं में मयूरी लुटे कमान संभालेंगी.
ये हैं 13 खिलाड़ी: वाई. रोजित सिंह, एल. रोनाल्डो सिंह, ई. डेविड बेकहम, एसो एल्बेन, विश्वजीत सिंह, दिनेश कुमार, नमन कपिल, वेंकप्पा शिवप्पा केंगलगुट्टी, अनंत नारायण. महिलाओं की टीम में मयूरी लुटे, त्रियशा पॉल, मीनाक्षी, शशिकला अगाशे हैं. मयूरी टीम का नेतृत्व कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के विरोध में इस गांव के लोगों ने कराया 'जूता थ्रो' आयोजन
Ronaldo-David Beckham हैं मेडल के दावेदार
साइकिलिंग में भारत के लिए मेडल के दावेदारों में सबसे आगे रोनाल्डो और डेविड बेकहम का नाम चल रहा है. बेकहम ने 2020 में सिर्फ 19 साल की उम्र में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा था. उन्होंने अंडर-17 स्प्रिंट साइकिलिंग में गोल्ड मेडल जीता था. इस दौरान उनका समय 10.891 सेकंड रहा था.
रोनाल्डो सिंह साइकिलिंग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. अब तक राष्ट्रीय स्तर पर कई बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. कुछ साल पहले तक देश में साइकिलिंग का इतना क्रेज नहीं था और सिर्फ एक नेशनल चैंपियनशिप आयोजित की जाती थी.
यह भी पढ़ें: Lovlina के उत्पीड़न वाले पोस्ट पर खेल मंत्रालय ने लिया एक्शन, तुरंत व्यवस्था करने का दिया आदेश
Australia का रहा है साइकिलिंग में दबदबा
अब तक साइकिलिंग जैसे गेम्स में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा है. साल 1934 में पहली बार साइकिलिंग को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया था. हालांकि, यह वैकल्पिक खेल है और किसी भी मेजबान देश पर निर्भर करता है कि वह इस खेल को शामिल करे या नहीं.
साइकिलिंग में सबसे ज्यादा मेडल ऑस्ट्रेलिया ने ही जीते हैं. इस खेल में अब तक कुल 231 मेडल ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है जिसने 121 मेडल जीते हैं. इस बार भारतीय दल से देशवासियों को काफी उम्मीद है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.