WTC23: बांग्लादेश को हराते ही भारत ने लगा दी World Test Championship की रैंकिंग में छलांग, देखें लेटेस्ट तालिका

विवेक कुमार सिंह | Updated:Dec 18, 2022, 11:18 AM IST

cricket India climb World Test Championship standings after triumph over Bangladesh in chattogram test 

World Test Championship 2023: भारत ने चट्टोग्राम टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रन से हराकर अगले साल होने वाले फाइनल के लिए संभावनाएं बढ़ा दी है.

डीएनए हिंदी: भारत ने रविवार को चट्टोग्राम में बांग्लादेश को 188 रन से हराकर अगले साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावना बढ़ा दी है. चौथे दिन बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के 84 रन की बदौलत टीम ने संघर्ष जरूर किया लेकिन हार नहीं टाल सकी. बांग्लादेश को चारों विकेट लंच से पहले ही गिर गए और इस तरह भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप की तालिका में भी तीसरे स्थान पक्का कर लिया है. 

IND vs BAN: चट्टोग्राम में Kuldeep yadav ने 8 विकेट झटके, टेस्ट में किया अपना बेस्ट प्रदर्शन, भारत की बड़ी जीत

तीसरे स्थान पर पहुंचा भारत

इस शानदार जीत की बदौलत भारत ने 12 अंक हासिल कर लिए हैं और अब उसकी जीत प्रतिशत 55.77 हो गई है. भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तीसरे स्थान पर आ गई है और उसे फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम दूसरे स्थान पर कब्जा जामाना होगा. भारत की इस जीत के बाद श्रीलंका मौजूदा स्टैंडिंग में चौथे स्थान पर खिसक गया है तो ऑस्ट्रेलिया पहले और दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर मौजूद है. 

हर सीरीज में करनी होगी फतह

ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच खेले हैं और 108 प्वाइंट्स के साथ सबसे आगे है. ऑस्ट्रेलिया की जीत प्रतिशत 75% है. दूसरे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका ने 10 मुकाबलों में 72 अंक हासिल किए हैं और उनकी जीत प्रतिशत 60 है. भारत की अब जीत प्रतिशत 55.77 हो गई है. और अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा मैच भी जीत लेती है और फिर घर में ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो भारतीय टीम का फाइनल खेलना तय हो जाएगा. हालांकि अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो भारत के फाइनल खेलने का सपना टूट जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

WTC23 WTC 2023 world test champioship Ind vs Ban kuldeep yadav