Virat Kohli खराब फॉर्म की आलोचना के बीच प्रैक्टिस से गायब, मंगलवार को खेला जाएगा पहला ODI

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 11, 2022, 09:48 PM IST

अभ्यास सत्र में नहीं दिखे विराट

भारतीय क्रिकेट टीम को लंदन में मंगलवार को इंग्लैंड के साथ पहला वनडे मैच खेलना है लेकिन ऑप्शनल प्रैक्टिस सत्र में विराट कोहली नहीं दिखे.

डीएनए हिंदी:  भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे (ODI) मैचों की सीरीज़ का पहला मैच मंगलवार को लंदन में खेला जाएगा. इसके लिए सोमवार शाम को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) प्रैक्टिस सेशन के लिए मैदान पर उतरी लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) नदारद रहे. विराट की हालिया फॉर्म के बाद प्रैक्टिस सेशन ने गायब रहना, किसी बड़ी बात की ओर इशारा कर रहा है. बताया जा रहा है कि ग्रोइन इंजरी की वजह से वो मैदान पर नहीं उतरे और पहले वनडे से भी बाहर हो सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई की ओर से उनकी फिटनेस से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

 

क्रिकेट जगत में हो रही है आलोचना

विराट की खराब फॉर्म को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा हो रही है. कुछ एक्सपर्ट्स उन्हें टीम से बाहर करने की बात कर रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर के टीम में वापसी करने की सलाह दे रहे हैं. तो कुछ क्रिकेटर्स का मानना है कि रेस्ट या ड्रॉप करने से किसी की फॉर्म वापस नहीं आती. तीसरे टी20 मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने विराट का समर्थन किया और आलोचकों को करारा जवाब दिया.

T20 विश्व कप में Virat ने लगाया है रनों का अंबार, 10 अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज़

हालांकि ये ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन था, जिसमें खिलाड़ी अपनी मर्जी से इसमें भाग ले भी सकते थे और इसे छोड़ भी सकते थे। विराट का फॉर्म देखकर ऐसा तो नहीं लगता कि उन्हें प्रैक्टिस की जरूरत नहीं है. तीसरे टी20 में फील्डिंग के बाद विराट बल्लेबाज़ी करने भी उतरे थे और वो पूरी तरह से फिट नज़र आए. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि उन्हें वनडे सीरीज़ में मौका न मिले शायद वो इसी वजह से अभ्यास करने नहीं आए.

BCCI की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही उनकी फिटनेस से जुड़ी कोई सूचना है.

virat kohli cricket Eng vs India BCCI