IPL 2024: रोहित शर्मा के आउट होने पर खुश हुआ CSK फैन, मुंबई इंडियंस के समर्थकों ने कर दी हत्या

Written By कुणाल किशोर | Updated: Mar 31, 2024, 11:32 PM IST

पीड़ित बांडुपंत टिबिले

27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2024 के आठवें मैच में रोहित शर्मा जब आउट हुए तो चेन्नई सुपर किंग्स के एक फैन ने जश्न मनाया. इसके बाद मुंबई इंडियंस के समर्थकों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी.

क्रिकेट फैंस के बीच आए दिन छोटी-मोटी झड़प की खबरें आती रहती हैं, लेकिन महाराष्ट्र से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इस खेल को चाहने वालों को झकझोर दिया है. आईपीएल मैच के दौरान रोहित शर्मा का विकेट सेलिब्रेट करने के कारण मुंबई इंडियंस के समर्थकों ने एक शख्स की हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि पीड़ित चेन्नई सुपर किंग्स का फैन था.

यह घटना महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई है. 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा जब आउट हुए, तो बांडुपंत टिबिले नामक एक शख्स ने खुशी जाहिर की. इस पर आरोपी बलवंत झांजगे और सागर झांजगे गुस्सा हो गए और उस इंसान पर हमला कर दिया. दोनों ने मिलकर टिबिले को छड़ी से बुरी तरह पीटा. उसके सिर पर पत्थर से भी हमला किया. पीड़ित 63 साल का वृद्ध था. जानकारी के मुताबिक, उस शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

चाचा-भतीजा हैं आरोपी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी चाचा-भतीजा हैं. वे कोल्हापुर के हनमंतवाड़ी इलाके में कुछ लोगों के साथ मैच देख रहे थे. रन चेज के दौरान जैसे ही रोहित शर्मा आउट हुए, टिबिले ने पूछा, "इस बार रोहित के बाहर होने पर मुंबई कैसे जीतेगी?" ऐसा कहते हुए उन्होंने खुशी जाहिर की. इतना सुनते ही मुंबई इंडियंस के फैन बलवंत और सागर भड़क गए और टिबिले पर हमला कर दिया.

टिबिले की मौत के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. अदालत ने मामले की जांच के लिए उन्हें रिमांड पर लेने का ऑर्डर दिया है.


ये भी पढ़ें: नेशनल लीग खेल रहीं महिला फुटबॉलरों को मारी किक, जेल पहुंच गया AIFF का पदाधिकारी 


डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.