शार्दुल ठाकुर की सीएसके में वापसी, नीलामी में खरीदे कुल 6 खिलाड़ी, ऐसा है चेन्नई का स्क्वॉड

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 20, 2023, 12:48 AM IST

csk squad 2024 ipl auction full list of players chennai super kings full squad for ipl 2024

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए अपनी 25 सदस्यीय टीम को पूरी कर लिया है, जिसमें कुल 8 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.

डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए अपनी कमर कस ली है. आईपीएल 2024 ऑक्शन में सीएसके ने कुल 6 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसनें तीन भारतीय और इतने ही विदेशी खिलाड़ी हैं. एमएस धोनी ब्रिगेड में शार्दुल ठाकुर की घर वापसी हो गई है. इसके अलावा टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों पर भी भरोसा जताया है. टीम ने आईपीएल 2024 नीलामी में अपना सबसे महंगा खिलाड़ी डेरिल मिचेल को खरीदा है. आइए जानते हैं कि सीएसके ने और किन खिलाड़ियों को खऱीदा है और कितनी रकम दी है. जानें आईपीएल के 17वें सीजन में सीएसके की टीम किस तरह दिखाई देगी. 

यह भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले हैदराबाद की टीम हुई इतनी मजबूत, देखें कौन कौन SRH के लिए खेलेगा  

आईपीएल इतिहास की पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स छठी बार खिताब को अपने नाम करने के लिए अपनी टीम को मजबूत बना रही है. हालांकि सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का ये आखिरी सीजन भी हो सकता है. ऐसे में सीएसके अपने नए कप्तान की तलाश भी आईपीएल 2024 में कर सकती है. लेकिन धोनी क्रिकेट को अलविदा कहते-कहते एक बार और खिताब जीतना चाहेंगे. 

चेन्नई ने इन खिलाड़ियों पर लगाया दाव

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर दाव लगाया है. इस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी और इतने ही विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. टीम ने शार्दुल ठाकुर 4 करोड़, रचिन रविंद्र 1.80 करोड़, डेरिल मिचेल 14 करोड़, समीर रिजवी 8.40 करोड़, मुस्तिफिजुर रहमान 2 करोड़ और अरावेली अवनीश को 20 लाख रुपये में खरीदा है. 

आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

एमएस धोनी, अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महीश तीक्षणा, महीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तिफिजुर रहमान और अरावेली अवनीश. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.