CSK vs LSG: लखनऊ के ट्वीट में क्या कर रहे धोनी? पढ़ें फैंस ने इस पर क्यों लगा डाली गौतम गंभीर की क्लास

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 03, 2023, 01:12 PM IST

LSG tweet on Dhoni goes viral

LSG vs CSK IPL Match Today: लखनऊ और चेन्नई के बीच होने वाले मैच से पहले ही वायरल हो रहा है LSG का वो ट्वीट जिसमें दिखाई दे रहे हैं धोनी.

डीएनए हिंदी: आरसीबी के खिलाफ मैच हारने के बाद अब लखनऊ सुपर जाइंट्स की अगली टक्कर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से है. CSK vs LSG का मैच आज खेला जाएगा और लखनऊ में ही ये मुकाबला होना है. ये मैच कई मायनों में खास होने वाला है, क्योंकि पिछला मैच आरसीबी के खिलाफ काफी हाई वोल्टेज वाला रहा था. जहां गौतम गंभीर और विराट कोहली की तीखी बहस हुई थी. वहीं अब फैंस धोनी और गंभीर के आमने-सामने होने को लेकर एक्साइटेड हैं.

जिस तरह कोहली और गंभीर के रिश्तों को लेकर खटास देखी गई है. फैंस के बीच में गंभीर और धोनी के रिश्तों को लेकर भी ऐसी ही बातें होती रहती हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि गंभीर कई बार धोनी के वर्ल्ड कप जीतने को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. इस बीच LSG के एक ट्वीट ने और भी ज्यादा आग में घी डालने वाला काम कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Opinion: डियर विराट कोहली, कुछ लड़ाइयां छोड़ देनी चाहिए, एक जादू की झप्पी दे आगे बढ़ जाना चाहिए!

ट्वीट ने किया आग में घी डालने वाला काम

मैच से पहले LSG ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है. जिसमें उसने 'पुष्पा' फिल्म के एक फेमस सीन को दिखाया है और अल्लू अर्जुन की जगह धोनी का चेहरा लगाया है. फैंस इस ट्वीट को देखने के बाद खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पा रहे हैं. लोग लखनऊ सुपर जाइंट्स के इस ट्वीट को अब तक का उसका सबसे बेस्ट ट्वीट बता रहे हैं. साथ ही एलएसजी के मेंटर गौतम गंभीर को ही ट्रोल कर रहे हैं.

गंभीर को क्यों ट्रोल कर रहे लोग

लोगों का कहना है कि कोहली से लड़ाई के बाद अब धोनी से गंभीर का मुकाबला है और एलएसजी ने एक दम सही मौके पर सटीक ट्वीट किया है. एक यूजर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को ट्वीट के जवाब में लिखा, 'तुम्हारा हेड कोच गंभीर है भूल जाते हो क्या.' वहीं एक शख्स ने मीम शेयर कहा, 'इस ट्वीट को देखने के बाद गंभीर ने एडमिन से कहा होगा जाने से पहले मुझे मिल के जाना.'

ये भी पढ़ें: Virat Kohli का नया पोस्ट वायरल, लोग बोले ‘किंग एक कॉल करो बस सब मैदान पर होंगे’

इस ट्वीट ने एक तरह से लखनऊ के ही हेड कोच को ट्रोल कराने का काम किया है. 

देखिए लोगों के रिएक्शन

 

 

 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.