इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत शुक्रवार 22 मार्च से होगा. बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2024 की शानदार शुरुआत के लिए सारे इंतजाम कर लिए हैं. दरअसल, बीसीसीआई ने सीएसके और आरसीबी (CSK vs RCB_ के मैच से पहले रंगारंग कार्यक्रम (IPL 2024 Opening Ceremony) रखा है, जिससे मैदान पर फैंस का जोश काफी बढ़ेगा. इसके अलावा अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ से लेकर कई बॉलीवुड के सितारे परफॉर्म करने वाले है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि ये कार्यक्रम 30 मिनट तक चलने वाला है.
यह भी पढ़ें- चेपॉक में गेंदबाजों का बोलबाला या बल्लेबाज उड़ाएंगे गर्दा, जानें कैसा होगी पिच
IPL 2024 के उद्घाटन में इन सितारों का लगेगा जमावड़ा
आईपीएल 2024 का पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाना है. लेकिन बीसीसीआई इस मैच से पहले आईपीएल का शानदार उद्घाटन करवाने वाली है. आईपीएल उद्घाटन के लिए बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ परफॉर्म करने वाले हैं. दरअसल, अक्षय और टाइगर की आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है. ये दोनों स्टार्स अपनी फिल्म को भी प्रमोट करते दिखने वाले हैं.
इसके अलावा आईपीएल उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के जाने माने सिंगर ए आर रहमान और सोनू निगम भी परफॉर्म करने वाले हैं. हालांकि बीसीसीआई आईपीएल 2024 की शुरुआत काफी यादगार बनाना चाहती है, जिसके लिए बोर्ड ने ये सब इंतजाम किया है. एमए चिदंबरम स्टेडियम में इन सितारों के जमावड़े से फैंस के अंदर काफी जोश बढ़ेगा.
कितने बजे शुरू होगा कार्यक्रम
आईपीएल 2024 का पहला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच रात 8 बजे से खेला जाएगा. हालांकि इस मैच से पहले बीसीसीआई कार्यक्रम समाप्त करवा देगी. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि ये कार्यक्रम 30 मिनट तक चलने वाला है. ऐसे में ये कार्यक्रम 7 बजे शुरू हो सकता है और टॉस होने से पहले यानी 7.30 तक खत्म किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: 22 मार्च से खेला जाएंगा आईपीएल, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.