IND vs AFG: दिल्ली में अफगानिस्तान को रौंदकर भारत ने दर्ज की दूसरी जीत, अंक तालिका में भी लगाई छलांग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 11, 2023, 10:58 PM IST

cwc 2023 Ind vs afg highlights rohit sharma 100 and kohli fifty helps india to beat Afghanistan by 8 wickest

IND vs AFG Highlights: भारतीय टीम ने वर्ल्डकप में जीत का अभियान जारी रखा है और दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंद दिया है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वर्ल्डकप 2023 का 9वां मुकाबला खेला गया, जहां भारत ने आसानी से अफगानिस्तान को मात दी और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जगह बना ली. न्यूजीलैंड 2 मुकाबलों में दो जीत के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 50 ओवर में हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्ला ओमरई की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 272 रन बनाए. भारत ने रोहित शर्मा के धमाकेदार शतक और विराट कोहली के वर्ल्डकप 2023 में लगातार दूसरी फिफ्टी की बदौलत 35 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

भारत का स्कोर 250 के पार

भारतीय टीम ने 32 ओवर में 250 रन बना लिए हैं और विराट कोहली के साथ श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं. कोहली 43 और अय्यर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

राशिद खान ने रोहित शर्मा को किया बोल्ड

रोहित शर्मा की पारी पर राशिद खान ने विराम लगाई है. एक गुगली गेंद को रोहित पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 131 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 5 छक्के शामिल थे. 

मैदान पर शुरू हुई आईपीएल की पुरानी जंग

रोहित शर्मा का बल्ला लगातार रन बना रहा है और भारत ने 200 के आंकड़े को पार कर लिया है. हालांकि इस समय विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच जंग जारी है. अब तक नवीन के खिलाफ विराट ज्याद रन नहीं बना पाए हैं. 

रोहित शर्मा ने जड़ा वर्ल्डकप में भारत का सबसे तेज शतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्डकप में भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ दिया है. उन्होंने 63 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से यह कारनामा किया. वह वनडे वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाल बल्लेबाज भी बन गए हैं. इसके तुरंत बाद ईशान किशन आउट हो गए. अब क्रीज पर विराट कोहली आए हैं और फैंस को इंतजार है कि कब नवीन उल हक गेंदबाजी करने आते हैं. 

रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

भारतीय टीम को रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दी है. एक तरफ ईशान किशन संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो दूसरी ओर रोहित शर्मा छक्के चौकों से बात कर रहे हैं. भारत ने 9 ओवर में बिना विकेट गंवाए 87 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 38 गेंदों में 71 रन बनाकर नाबाद हैं. 

रोहित और ईशान ने की पारी की शुरुआत

273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन अच्छी शुरुआत देने के इरादे क्रीज पर आ गए हैं. फजलहक फारुकी पहला ओवर कर रहे हैं. 

आखिरी 7 ओवर का खेल बाकी

अफगानिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है लेकिन पहले मुकाबले को देखते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम का स्कोर 225 के पार पहुंच गया है. यहां से अभी 7 ओवर का खेल बचा है और उम्मीद की जा सकती है कि वे 250-260 तक पहुंच जाएं. 

अजमतुल्लाह और हशमतुल्लाह ने खेली अर्धशतकीय पारी

अफगानिस्तान का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है और उनके सिर्फ 3 विकेट ही गिरे हैं. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 36 रन बनाकर खेल रहे हैं तो अजमतुल्लाह अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. दोनों ने अपना अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को 200 के पा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

अफगानिस्तान ने जल्दी जल्दी गंवाए तीन विकेट

 दिल्ली में भारतीय गेंदबाज छाए हुए हैं. उन्होंने जल्दी-जल्दी तीन विकेट चटकाकर अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया है. आंखें जमा चुके खरतरनाक बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज का शार्दुल ने बाउंड्री पर बेहतरीन कैच लपका. इसके बाद अगले ही ओवर में उन्होंने अफगानिस्तान के कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपने सेलेक्शन को सही साबित किया.

बुमराह ने दिलाई पहली सफलता

मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से जबरदस्त गेंदबाजी की है. खासकर बुमराह ने टाइट गेंदबाजी की. उन्होंने दोनों अफगान ओपनरों को बांधे रखा और आक्रामक तेवर अपना रहे इब्राहिम जदरान को खूबसूरत गेंद पर विकेट के पीछे लपकवा दिया.

टॉस जीतकर अफगानिस्तान की पहले बल्लेबाजी

दिल्ली में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैंटिग करने का फैसला किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हम भी बाद में ही बैटिंग करना चाहते थे, क्योंकि ट्रेनिंग के दौरान हमें ओस दिखा था. पिच ज्यादा नहीं बदली है. लिहाजा हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. टीम में एक बदलाव है - अश्विन की जगह शार्दुल टीम में आए हैं"

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी ने कहा, "अगर हम अच्छा टोटल खड़ा करते हैं, तो हमारे पास अच्छी बॉलिंग लाइन-अप है, जो डिफेंड कर सकती है." अफगानिस्तान के प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

अफगानिस्तान: रहमानउल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, हशमतउल्लाह शहीदी, मोहम्मद नबी, नजीबउल्लाह जदरान, अजमतउल्लाह ओमरजाई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक.

चेपॉक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजयी आगाज के बाद टीम इंडिया का कारवां आ पहुंचा है दिल्ली, जिनके सामने होगी अफगानिस्तान की युवा टीम. अफगान टीम की वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में निराशाजनक शुरुआत हुई है. वे बांग्लादेश के खिलाफ धर्मशाला में 156 रनों पर ही ढेर हो गए थे. वहीं टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 199 पर रोक दिया था. हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने महज 2 रनों पर 3 विकेट गंवा दिया था. गनीमत रही कि विराट कोहली का शुरू में कैच छूट गया, नहीं तो मुकाबला भारत के हाथ से फिसल सकता था.

रहमानउल्लाह गुरबाज और राशिद खान पर होगी नजर

अफगानिस्तान के बल्लेबाजी की धुरी रहमानउल्लाह पहले मुकाबले में सेट होने के बाद आउट हो गए थे. वे एक बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे. वहीं राशिद खान आईपीएल में अपनी ऑलराउंड क्षमता दिखा चुके हैं. इन दोनों खिलाड़ियों से भारत को सावधान रहना होगा.

दोनों टीमों का स्क्वॉड: 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव.

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.