डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के लिए दुनिया भर में उत्सुकता बनी हुई है. इस बीच बर्मिंघम के पास इंग्लैंड के एक गांव में भी कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हो रहा है. ग्रामीणों ने विरोध के तौर पर यह आयोजन किया है. दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि इस आयोजन में छोटे से गांव की अनदेखी की गई है. अपना विरोध जताने के लिए उन्होंने अपने गांव में ही अलग आयोजन कर डाला है. इसमें मजेदार गेम्स जैसे कि जूता थ्रो, रिले वगैरह की प्रतियोगिताएं कराई गई हैं.
Baton Relay को लेकर ग्रामीणों की नाराजगी
कोजली गांव के लोगों ने आयोजकों पर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. यह गांव इंग्लैंड की वेस्ट मिडलैंड्स काउंटी का हिस्सा है और बर्मिंघम से 40 किमी. दूर है. रविवार को इस गांव के पास डडली शहर से क्वींस बेटन रिले गुजरी थी लेकिन गांव में इसे लाया नहीं गया था. इसकी वजह से लोगों में नाराजगी है.
ग्रामीणों का कहना है कि यह उनके छोटे से गांव की अनदेखी है और उनके लिए अपमान की तरह है. इसी वजह से विरोध में ग्रामीणों ने अपने अलग से गेम्स आयोजित करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: हीरो बनेंगे ओलंपिक चैंपियन नीरज! 3 फिल्मों के ऑफर मिले, जानिए कितनी बढ़ी एथलीट की ब्रांड वेल्यू
कोजली कॉमनवेल्थ गेम्स के नाम से कर रहे प्रतियोगिता
birminghammail.co.uk में इन खेलों के आयोजन को लेकर खबर छपी है. इसके मुताबिक, कोजली कॉमनवेल्थ गेम्स के नाम से यह आयोजन किया गया है. आयोजन में ऐसे गेम्स कराए गए हैं जो कि बहुत मजेदार हैं. गांव के क्रिकेट क्लब में आयोजित गेम्स में जैवलिन थ्रो या बॉक्सिंग जैसे खेल नहीं हैं.
ग्रामीणों ने विरोध के तौर पर 'जूता थ्रो' जिसे ब्रिटेन में वैली वैगिंग कहते हैं का आयोजन किया गया है. इसके अलावा, स्पून में अंडा रखकर रेस लगाने की प्रतियोगित भी है. स्कूलों में होने वाली बोरे के साथ रेस लगाने का गेम जिसे सैक रेस बोलते हैं भी कराई गई है.
यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले मचा बड़ा बवाल, ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर लवलीना बोलीं- 'मेरा हैरेसमेंट हो रहा है'
28 जुलाई से होंगे CWG 2022 शुरू
दुनिया भर की नजर 28 जुलाई से शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स पर हैं. 8 अगस्त तक होने वाले आयोजन में दुनिया भर के 200 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. भारत को इस प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों से कई सारे मेडल जीतने की उम्मीद है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.