CWG 2026 में उस खेल की वापसी, जिसमें भारत ने जीते सबसे अधिक गोल्ड, पहलवानों को लगा झटका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 05, 2022, 04:09 PM IST

commonwealth games 2026 Victoria

Commonwealth Games 2026 में क्रिकेट को फिर से शामिल किया गया है जबकि आर्चरी के साथ अब कुश्ती को भी खेलों की सूची से बाहर कर दिया गया है.

डीएनए हिंदी: कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन और कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को विक्टोरिया 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2026) के लिए खेलों और स्पर्धाओं की घोषणा कर दी. भारतीय निशानेबाजों (Indian Shooting) के लिए अच्छी खबर है लेकिन पहलवान इस खबर को जानकर निराश होंगे. आपको बता दें कि 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी की वापसी हो गई है लेकिन कुश्ती को शामिल नहीं किया गया है.  2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 12 भारतीय पहलवानों ने हिस्सा लिया था और सभी ने पदक जीते. रेसलिंग में भारत ने इस बार 6 गोल्ड, एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. 

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2016 में कोस्टल रोइंग, गोल्फ और बीएमएक्स को पहली बार शामिल किया गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) और कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को विक्टोरिया 2026 CWG के लिए सभी खेल कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें 20 खेल और 26 स्पर्धाएं शामिल हैं. इसमें नौ पैरा स्पोर्ट्स शामिल हैं. पैरा बैडमिंटन को इनसे अलग से अयोजित किया जाएगा. 

T20 World Cup में इस खिलाड़ी से होगी सबसे ज्यादा उम्मीदें, देखिए नए मिस्टर डिपेंडेबल के आंकड़े

भारतीय निशानेबाजों ने राष्ट्रमंडल खेलों में अब तक 135 पदक (63 स्वर्ण, 44 रजत और 28 कांस्य) पदक जीते हैं तो पहलवानों ने कुश्ती 114 (49 स्वर्ण, 39 रजत और 26 कांस्य) पदक जीते हैं. 2018 गोल्ड कोस्ट संस्करण में भारतीय निशानेबाजों ने 16 पदक जीते थे, जो देश के कुल 66 पदकों (7 स्वर्ण, 4 रजत और 5 कांस्य) का लगभग 25% हिस्सा रहा था.  इस साल अप्रैल में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन को 2026 CWG में शूटिंग, कुश्ती और तीरंदाजी को शामिल करने के लिए कहा था.

गोल्फ, 3x3 बास्केटबॉल, 3x3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल, कोस्टल रोइंग, शूटिंग, शूटिंग पैरा स्पोर्ट, बीएमएक्स रेसिंग, माउंटेन बाइक क्रॉस कंट्री, ट्रैक साइक्लिंग और पैरा साइक्लिंग ट्रैक को भी 2026 के खेलों में जोड़ा गया है. 2026 राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 17-29 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में होगा. मेलबर्न, जिलॉन्ग, बेंडिगो, बल्लारेट और गिप्सलैंड सहित कई शहर इन खेलों की मेजबानी करेंगे. उद्घाटन समारोह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.