डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर डेनियल क्रिश्चियन (Danial Christian Retirement) ने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी है. आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंडर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलने वाले क्रिश्चियन ने दुनियाभर में खेली जा रही अन्य टी20 लीग में भी धूम मचाया है. क्रिश्चियन गेंदबाजी के साथ तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आज बिग बैश लीग (Big Bash League) में होने वाले सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) और सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के बीच मुकाबले से पहले क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया. डेनियल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए फरवरी 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी.
39 साल के डेनियल क्रिश्चियन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कल ट्रेनिंग के दौरान मैंने सिडनी सिक्सर्स टीम के साथियों से कहा कि मैं इस BBL सीजन के बाद संन्यास ले लूंगा. सिडनी सिक्सर्स आज अपना 13वां मुकाबला खेलेगी. टीम ने पहले ही प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अगर सिडनी सिक्सर्स फाइनल में पहुंचती है तो क्रिश्चियन की लिए ये शानदार मौका होगा और टीम को खिताब दिलाकर वह क्रिकेट से अलविदा कहना चाहेंगे. क्रिश्चियन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2021 में खेला था.
IND vs NZ Weather Forecast: रायपुर में बादल बिगाड़ेंगे खेल? जानें कैसा है मौसम और कितनी है बारिश की संभावना
क्रिश्चियन ने साल 2012 में भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहला वनडे खेला था. वह पिछले आईपीएल में भी नजर नहीं आए थे लगभग दो साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. क्रिश्चियन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 20 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने वनडे में 20 और टी20 में 13 विकेट लिए हैं. 49 आईपीएल मैच में क्रिश्चियन ने 38 विकेट हासिल किए हैं और 460 रन भी बनाए हैं. क्रिश्चियन के करियर में हाई स्कोर 39 रन का है. उनका वनडे टी20 और आईपीएल में यही हाई स्कोर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.