Danushka Gunathilaka Rape case: श्रीलंकाई क्रिकेटर ने 3 बार गला दबाया, नए खुलासे ने सभी को चौंकाया

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 09, 2022, 08:59 PM IST

danushka gunathilaka

Danushka Gunathilaka Rape case: श्रीलंकाई क्रिकेटर दानुष्का गुनाथिलका की मुसीबतें अब और बढ़ने वाली हैं. पीड़िता ने किए हैं कई और बड़े खुलासे

डीएनए हिंदी: श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर दानुष्का गुनाथिलका की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रेप केस में फंसे श्रीलंकाई क्रिकेटर से जुड़ी अब और भी कई बातें सामने आईं हैं, जिनके सार्वजनिक होने के बाद आप ये अंदाजा लगा सकेंगे कि गुनाथिलका कितना बुरा फंसे हैं. ताजा दस्तावेजों के मुताबिक, शिकायत करने वाली महिला ने पुलिस को बताया है कि श्रीलंकाई क्रिकेटर के साथ उसकी डेट किसी बुरे सपने से कम नहीं थी. 

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'महिला ने दानुष्का गुनाथिलका पर एक नहीं बल्कि कई बार यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. उसने बताया है कि क्रिकेटर ने उसका इतनी जोर से गला दबाया था कि उसे बाद में ब्रेन स्कैन भी कराना पड़ा, ताकि इंजरी का पता लगाया जा सका.'

Danushka Gunathilaka Arrest: रेप आरोप के बाद सिडनी में अरेस्ट हुए श्रीलंकाई क्रिकेटर दानुष्का गुनाथिलाका 

जबरदस्ती करने की कोशिश

पीड़िता ने बताया कि टिंडर डेटिंग ऐप के जरिए दोनों मिले थे और सिडनी के एक बार में मिलने से पहले दोनों के बीच कई बार व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल भी हुए. महिला का कहना है कि जब वो साथ में घर जा रहे थे तो गुनाथिलका ने उन्हें जबरदस्ती किस किया और घर पहुंचने के बाद इंटिमेट होने से पहले क्रिकेटर ने कॉन्डम लगाने से भी इनकार कर दिया. और तो और उन्होंने तीन बार उसका गला भी दबाया. जब उसने क्रिकेटर का हाथ हटाने की कोशिश तो क्रिकेटर ने और ज्यादा प्रेशर से उसका गला दबाया.

फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को करना होगा पाकिस्तान वाला काम, तभी ऐडिलेड पर बनेगी बात

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड कर चुका है सस्पेंड

दानुष्का गुनाथिलका को पहले ही रेप के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. उनकी गिरफ्तारी के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी सख्त कार्रवाई की और क्रिकेटर को तीनों फॉर्मेट से सस्पेंड कर दिया. सिडनी के कोर्ट ने श्रीलंकाई क्रिकेटर की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है. बोर्ड ने अपने बयान में कहा था, 'श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड महिलाओं के साथ होने वाली किसी भी तरह के अपराध और हिंसा के सख्त खिलाफ है. श्रीलंकाई बोर्ड और क्रिकेट परंपरा हमेशा ही महिलाओं का सम्मान करती है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

T20 World Cup icc t20 world cup 2022 Danushka Gunathilaka