भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, पूर्व कप्तान का हुआ निधन, शोक में डूबा क्रिकेट जगत

कुणाल किशोर | Updated:Feb 13, 2024, 03:52 PM IST

दत्ताजीराव गायकवाड़ ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले थे

Dattajirao Gaekwad Dies: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ का 95 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया. उन्होंने बड़ौदा में अपने आवास पर अंतिम सांस ली.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. पूर्व टेस्ट कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ का मंगलवार, 13 फरवरी को निधन हो गया. वह भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट खिलाड़ी थे. उन्होंने 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. पीटीआई के अनुसार, दत्ताजीराव पिछले 12 दिनों से बड़ौदा के एक अस्पताल में ICU में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे. 

दत्ताजीराव भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज अंशुमन गायकवाड़ के पिता थे. उन्होंने 1952 और 1961 के बीच 11 टेस्ट मैच खेले. 1959 के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. दाएं हाथ के बल्लेबाज दत्ताजीराव ने विजय हजारे की कप्तानी में 1952 में लीड्स टेस्ट में डेब्यू किया था. यह आजादी के बाद भारत का पहला इंग्लैंड दौरा था.

यह भी पढ़ें: डूब रहा है पाकिस्तान सुपर लीग? एक साथ कई खिलाड़ियों ने खेलने से किया इनकार

करियर के शुरुआत में ओपनिंग करने वाले दत्ताजीराव बाद में मिडिल ऑर्डर में खेले. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 18.42 की औसत से 350 रन बनाए. फील्ड पर चीते जैसी तेजी रखने वाले दत्ताजीराव का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 52 रहा, जो उन्होंने 1959 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में बनाए थे. हालांकि रणजी में उनका बल्ला जमकर बोला. वह बड़ौदा की बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी थे. उनकी कप्तानी में बड़ौदा 1957-58 में रणजी चैंपियन भी बना. 1947 से 1961 के बीच दत्ताजीराव ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 36.40 की औसत से 5788 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक निकले.

2016 में दीपक शोधन (87) की मौत के बाद वह भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर बने थे. अब तमिलनाडु के चिंगलेपुट गोपीनाथ (93) सबसे अधिक उम्र के भारतीय टेस्ट क्रिकेटर हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Dattajirao Gaekwad Indian Cricket Team team india Indian Cricketer Dies