Watch: मैच खेलने के लिए डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट मैदान में उतारा हेलीकॉप्टर, देखें वायरल वीडियो

Written By कुणाल किशोर | Updated: Jan 12, 2024, 04:00 PM IST

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से उतरते डेविड वॉर्नर

David Warner Helicopter: डेविड वॉर्नर ने बिग बैश लीग में खेलने के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में धांसू एंट्री ली. वह अपने भाई की शादी से सीधे हेलीकॉप्टर से पहुंचे. 

डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बिग बैश लीग मैच खेलने के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में हीरो स्टाइल में एंट्री मारी. वह अपने भाई की शादी से सीधे हेलीकॉप्टर से मैदान पर पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर एससीजी के आउटफील्ड पर उतरा. आज यानी 12 जनवरी को एससीजी में सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला है. वॉर्नर सिडनी थंडर के लिए खेलेंगे.

हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर ये बोले वॉर्नर

वॉर्नर ने 7 क्रिकेट से बात करते हुए कहा, "मैंने यहां तक पहुंचने के लिए अपना बेस्ट प्रयास किया है और उम्मीद है कि कुछ रन बनाऊंगा. अगर रन नहीं बना सका तो मेरा थोड़ा मजाक भी बनाया जाएगा. लेकिन यह न सिर्फ बीबीएल बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए मेरा योगदान है. मैं यहां एंटरटेन करना चाहता हूं. मैं कोशिश करना चाहता हूं और अपनी टीम को अगले तीन मैच जीतने में मदद करना चाहता हूं."

वॉर्नर ने सिडनी थंडर के साथ दो साल के करार किया था

वॉर्नर ने पिछले बीबीएल सीजन में सिडनी थंडर के साथ दो साल का करार किया था. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह थंडर के लिए अगले तीन मुकाबले खेलेंगे. बता दें कि वॉर्नर की टीम बीबीएल सीजन 2023-24 के नॉकआउट के दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. उन्हें आगामी आईएलटी20 में भी खेलना है. हालांकि माना जा रहा है कि वॉर्नर उस लीग में नहीं खेल पाएंगे.

वॉर्नर आईएलटी20 में दुबई कैपिटल्स की टीम में हैं. उन्होंने भले ही टेस्ट और वनडे से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खेलते रहेंगे. वॉर्नर को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किए जाने की संभावना है. ऐसे में वह आईएलटी20 मिस कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 'कौन विराट? मैं नहीं जानता,' फुटबॉलर रोनाल्डो ने किंग कोहली को पहचानने से किया इनकार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.