रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का ट्रॉफी का सूखा खत्म हो गया है. स्मृति मंधाना की टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का खिताब जीत लिया है. रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर आरसीबी डब्ल्यूपीएल की नई चैंपियन बन गई है. दिल्ली को लगातार दूसरे साल खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. पिछले सीजन उन्हें मुंबई इंडियंस ने फाइनल में हराया था.
पहली बार ट्रॉफी जीती आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रैंचाइजी पहली बार कोई ट्रॉफी जीती है. आरसीबी की मेंस टीम आज तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में भी आरसीबी खाली हाथ रही थी. लेकिन स्मृति मंधाना की टीम ने आरसीबी के ट्रॉफी का इंतजार खत्म कर दिया है. गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन की बदौलत मंधाना एंड कंपनी ने दिल्ली को 113 रन पर ही रोक दिया था. छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी कभी भी मुश्किल में नहीं नजर आई और 3 गेंद शेष रहते मुकाबला और ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. ऋचा घोष ने विजयी चौका लगाया. एलिस पेरी 35 रन बनाकर नाबाद लौटीं. मंधाना ने 32 रन बनाए.
दिल्ली को मिली थी धमाकेदार शुरुआत
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने धमाकेदार शुरुआत की. कप्तान मेग लानिंग और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में 61 रन बटोर लिए थे. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की वजह से मंधाना को पहले 6 ओवर में ही दो बदलाव करने पड़े. शेफाली पूरे लय में बल्लेबाजी कर रही थीं. उन्होंने पावरप्ले का सबसे ज्यादा फायदा उठाया और 2 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं लानिंग ने 3 चौके लगाए.
सोफी मोलिन्यू ने पटरी से उतारी दिल्ली पारी
सरपट भाग रही दिल्ली की पारी पर ब्रेक लगाने के लिए आठवें ओवर में मंधाना ने सोफी मोलिन्यू को बुलाया. बाएं हाथ की स्पिनर मोलिन्यू अपने कप्तान के भरोसे पर खरी उतरीं और पहली ही गेंद पर शेफाली को पवेलियन भेज दिया. शेफाली स्लॉग स्वीप लगाने के प्रयास में डीप मिडविकेट बाउंड्री पर लपकी गईं. इसके बाद नंबर तीन पर भेजी गईं जेमिमाह रॉड्रिग्स ने आते ही स्वीप का प्रयास किया और गेंद की लाइन से पूरी तरह से चूक गईं. बड़े मुकाबले में जेमिमाह बिना खाता खोले ही क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटीं. मोलिन्यू ने अगली गेंद पर पैडल स्वीप खेलने की कोशिश कर रहीं एलिस कैप्सी के भी स्टंप्स बिखर दिए. उनकी इस कातिलाना गेंदबाजी से दिल्ली का स्कोर 64/0 से 64 पर तीन हो गया.
श्रेयंका पाटिल ने भी किया कमाल
एक के बाद एक तीन झटके से दिल्ली की पारी उबरी भी नहीं थी कि ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने लानिंग को भी चलता कर दिया. 23 गेंद 23 रन बनाकर लानिंग LBW आउट हुईं. उन्होंने रिव्यू की मांग की लेकिन बच पाईं. इसके बाद शोभना आशा ने 14वें ओवर में दो विकेट लेकर दिल्ली के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के मंसूबों पर पानी फेर दिया. पारी लड़खड़ाने के बावजूद दिल्ली के बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेलने के प्रयास किए, जिसका उन्हें परिणाम भुगतना पड़ा. श्रेयंका ने निचले क्रम को ध्वस्त किया और कुल 4 विकेट चटकाए. उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में सिर्फ 12 रन दिए. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शेफाली शीर्ष स्कोरर रहीं. उन्होंने 44 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: 'मैंने कभी भी उसे...' Hardik Pandya के Gujarat Titans छोड़ने पर हेड कोच का बड़ा बयान
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.