दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार, 17 मार्च को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खिताबी जंग होगी. दिल्ली ने लगातार दूसरे सीजन टेबल टॉपर रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया, तो वहीं आरसीबी ने एलिमिनेटर में डिफेंडिग चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 रन से परास्त कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. आरसीबी की टीम ने पिछले दो करो या मरो वाले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है. दूसरी तरफ दिल्ली पूरे सीजन जबरदस्त लय में नजर आई है और अब तक सिर्फ दो ही मैच हारी है. ऐसे में फाइनल में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 में लोकसभा चुनाव डालेगा खलल, UAE में खेले जा सकते हैं आधे मुकाबले
दिल्ली बनाम आरसीबी, WPL फाइनल पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम में टी20 मुकाबले में बैलेंस पिच देखने को मिलती है. यहां छोटी बाउंड्री होने के कारण बल्लेबाज आसानी से चौके-छक्के बटोरते हैं. मैच आगे बढ़ने पर स्पिनर्स खेल में जाते हैं. खासकर दूसरी पारी में स्पिनरों का जलवा देखने को मिलता है. तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती कुछ ओवरों में मदद रहती है. बल्लेबाज शुरू में सतर्कता बरतें तो बड़े स्कोर बना सकते हैं.
डब्ल्यूपीएल में ऐसी खेली है दिल्ली की पिच
डब्ल्यूपीएल 2024 के दिल्ली लेग के शुरुआती तीन मैच धमाकदार रहे. टीमों ने यहां पहले बैटिंग करते हुए 200 के करीब स्कोर खड़ा किया. चौथे मैच में भी 160 का स्कोर बना था. मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 9 मार्च को 191 रन का टारगेट सफलतापूर्वक चेज कर लिया था. इसके अगले मुकाबले में आरसीबी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 182 रन का लक्ष्य लगभग हासिल कर लिया था, लेकिन आखिरी गेंद पर 1 रन से मैच गंवा बैठी. अरुण जेटली स्टेडियम की पिच अब धीमा होना शुरू हो गई है. पिछले तीन मुकाबले लो स्कोरिंग रहे हैं.
फाइनल के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लानिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रॉड्रिग्स, मरीजान काप, जेस जॉनासन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, एनाबेल सदरलैंड, पूनम यादव, तितास साधु, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, दिशा कसट, ऋचा घोष, सोफी मोलिन्यू, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, शोभना आशा, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह, शुभा सतीश, सिमरन दिल बहादुर, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, नडीन डी क्लर्क, एस मेघना, इंद्राणी रॉय.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.