Olympics से पहले भारत को मिला 'गोल्ड', दीप्ति जीवनजी ने Para Athletics Championships में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: May 20, 2024, 06:38 PM IST

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 , दीप्ती जीवनजी

World Para Athletics Championships 2024: भारत की दीप्ति जीवनजी ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है और भारत को पहला गोल्ड भी दिलवा दिया है.

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 शुक्रवार 17 मई से शनिवार 25 मई तक खेला जाएगा. पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. हालांकि ओलंपिक से पहले भारत के लिए ये काफी अच्छी खबर है. दरअसल, भारत की दीप्ति जीवनजी ने टी-20 में 400 मीटर दौड़ में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है और गोल्ड जीता है. इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी एथलीट ब्रेना क्लार्क के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. 

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में भारत की दीप्ति जीवनजी ने टी-20 में 400 मीटर की दौड़ जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 400 मीटर की दौड़ सिर्फ 55.07 सेकेंड में ही पूरी कर ली और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले महिला एथलीट में किसी ने भी 400 की दौड़ इतनी कम वक्त में पूरी नहीं की है. इससे पहले अमेरिका की ब्रेना क्लार्क ने 55.12 सेकेंड में दौड़ पूरी की थी. 

इन एथलीट्स ने सबसे कम वक्त में पूरी की दौड़

आपको बता दें कि भारत की दीप्ति जीवनजी ने 400 मीटर दौड़ 55.07 सेकेंड में ही पूरी कर ली है और ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई है. वहीं अमेरिकी ब्रेन क्लार्क ने 55.12 सेकेंड में दौड़ पूरी की थी. इसके अलावा  तुर्की की आयसेल ओन्डर ने 55.19 सेकेंड और इक्वाडोर की लिजानशेला एंगुलो ने दौड़ को पूरी करने के लिए 56.68 सेकेंड लिया था.

भारत ने अब तक जीते 4 मेडल

गौरतलब है कि भारत ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में अब तक कुल 4 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. वहीं दीप्ति ने ही भारत को पहला गोल्ड दिलवाया है. इससे पहले भारत ने 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे. लेकिन अब भारत के पास एक गोल्ड भी है. हालांकि अब देखना ये है कि भारत इस बार कितने मेडल अपने नाम करता है. 


यह भी पढ़ें- 'अब हम वो गुड्डु नहीं रहे...' इस गेंदबाज के लिए फिट बैठता है 'मिर्जापुर' का ये डायलॉग, एक साल में जीरो से बना हीरो


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.