डीएनए हिंदी: शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर वनडे मुकाबला खेला गया. तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह आखिरी मुकाबला था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए. 170 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 153 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह भारत ने इस मैच को 16 रनों से जीतकर इंग्लैंड का वनडे क्रिकेट में पहली बार क्लीन स्वीप कर दिया. लेकिन मुकाबले का आखिरी विकेट क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया. भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने इंग्लैंड की चार्लोट डीन (Charlotte Dean) को मांकडिंग कर पवेलियन की राह दिखाई.
Mankading से कैसे बचें! दीप्ति शर्मा के समर्थन में आया इंग्लैंड का ये दिग्गज, सिखाया क्रिकेट का पाठ
इस घटना के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया तो कुछ दिग्गजों ने दीप्ति का समर्थन किया और आलोचकों को क्रिकेट का पाठ पढ़ाया. आपको बता दें कि साल 2017 में ही मांकडिंग को लीगल कर दिया गया था और हाल ही में क्रिकेट में शामिल कुछ नए नियमों में मांकडिंग को रन-आउट की श्रेणी में रखा गया है. हालांकि एक ओर जहां सही-गलत पर चर्चा हो रही है तो दूसरी ओर यूजर्स इसे एक तीर से दो निशाना बता रहे हैं. 2019 विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड के एक फील्डर ने जब स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया तो गेंद बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर चार रनों के लिए सीमा-रेखा के बाहर चली गई थी, जिसके बाद इंग्लैंड ने विश्वचैंपियन का ताज हासिल किया था.
क्रिकेट फैंस का मानना है कि दीप्ति ने ऐसा कर न्यूजीलैंड और भारत का बदला एक साथ ले लिया है. हालांकि दूसरा बदला थोड़ा फील्मी है. लगान मूवी में आमिर खान की टीम के साथ एक अंग्रेज इसी तरह से रन आउट करता है और अंपायर उसे आउट दे देता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
.