Delhi Capitals के खराब प्रदर्शन के बाद होगी रिकी पॉन्टिंग की छुट्टी, सौरव गांगुली पर फ्रेंचाइजी लगाएगी बड़ा दांव!

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 10, 2023, 03:22 PM IST

Ricky Ponting May Quit Delhi Capitals Coach Post

Ricky Ponting Delhi Capitals Part Ways: दिल्ली कैपिटल्स और रिकी पॉन्टिंग के रास्ते अब जल्द ही अलग हो सकते हैं. खबर है कि टीम के खराब प्रदर्शन के बाद मैनेजमेंट और फ्रेंचाइजी के मालिक बड़े बदलाव की तैयारी में है. इस कड़ी में रिकी पॉन्टिंग की छुट्टी हो सकती है. 

डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और टीम आखिरी नंबर पर रही. अब खराब प्रदर्शन के बाद मैनेजमेंट टीम में बड़े बदलाव करने का मन बना चुकी है. खबर है कि हेड कोच रिकी पॉन्टिंग की छुट्टी की तैयारी कर ली गई है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की जगह पर सौरव गांगुली को ही कोच की भी जिम्मेदारी दी जाएगी. दादा फिलहाल टीम के डायरेक्टर हैं लेकिन खबर है कि बदलावों को लेकर उनकी बातचीत चल रही है. 

मैनेजमेंट को दादा पर है पूरा भरोसा 
एक बंगाली अखबार में छपी खबर के मुताबिक, इस बाबत बातचीत चल रही है और सौरव गांगुली का बड़ा दायित्व दिया जा सकता है. साल 2019 में दादा दिल्ली के मेंटॉर थे जबकि इस साल उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपनी जिम्मेदारी निभाई. इससे पहले 2019 में दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी और उस वक्त श्रेयस अय्यर कप्तान थे. बताया जा रहा है कि इस साल के प्रदर्शन से टीम के मालिक और मैनेजमेंट काफी निराश हैं और वह अब बदलाव चाहते हैं. अब देखना है कि क्रिकेट प्रशासक और कप्तान के बाद बतौर कोच गांगुली अपनी भूमिका कैसे निभाते हैं.

यह भी पढ़ें: WTC Final: क्या बारिश से मिलेगा भारत को सहारा? जानें ओवल में कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम

6 साल पुराना रिश्ता टूटेगा, पॉन्टिंग ने भी बना लिया है मन 
बताया जा रहा है कि पिछले 6 साल से हेड कोच की जिम्मेदारी निभा रहे रिकी पॉन्टिंग भी अब कोचिंग की भूमिका से अलग होना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने इस बारे में अपनी मंशा जाहिर कर दी है. अब तक फ्रेंचाइजी की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है. अब देखना है कि मैनेजमेंट किन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े रखती है और किनकी छुट्टी होती है. इस सीजन में पृथ्वी शॉ और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी भी कुछ खास नहीं कर पाए. मुकेश कुमार को 4 करोड़ से ज्यादा रुपये में खरीदा गया लेकिन उनका प्रदर्शन भी औसत ही रहा है.

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: दूसरी पारी में नहीं खेलेंगे अजिंक्य रहाणे? जानें कितनी गंभीर है उंगली की चोट 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.