भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. लुसाने डायमंड लीग 2024 में उन्होंने दूसरे नंबर पर अपना स्थान बना लिया है. बता दें कि लगातार प्रयास के बाद भी नीरज एंडरसन पीटर्स से पीछे रहे. शुरुआती चार प्रयास में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. पांचवें प्रयास में उन्होंने कमाल कर दिया. इसके बाद अंतिम प्रयास में नीरज ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 89.49 मीटर का थ्रो कर दूसरे स्थान पर रहे. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.61 मीटर का थ्रो किया और पहले स्थान पर रहे.
आखिरी प्रयास में मारी बाजी
ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में भी अपना झंडा लहरा दिया है. बता दें, नीरज ने सबसे पहले 82.10 मीटर के थ्रो के साथ शुरुआत की. दूसरा थ्रो 83.21 मीटर का रहा. वहीं उनका तीसरा थ्रो 83.13 मीटर का रहा. तीन प्रयासों के बाद नीरज टॉप थ्री से बाहर थे. चौथे प्रयास में 82.34 मीटर के थ्रो साथ नीरज नंबर चार पर ही थे. इसके बाद पांचवां प्रयास में 85.58 मीटर के थ्रो के साथ वो तीसरे नंबर पर पहुंच गए. छठे प्रयास में नीरज ने 89.49 मीटर दूर तक भाला फेंक दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई. बता दें कि ये नीरज का सीजन बेस्ट थ्रो भी रहा.
ये भी पढ़ें-रेसलर विनेश फोगाट ने बृजभूषण मामले में दिल्ली पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, मिला ये जवाब
पहले स्थान पर रहे एंडरसन
नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया है. छठे प्रयास में शानदार प्रदर्शन करते हुए 89.49 के थ्रो के साथ वो तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गए. ये नीरज का इस सत्र का सबसे बेस्ट थ्रो है. हालांकि, एंडरसन ने अंतिम प्रयास में 90.61 मीटर का थ्रो किया और पहले नंबर आकर डायमंड लीग मीट का नया रिकॉर्ड भी बना दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.