आईसीसी हॉल ऑफ फेम क्लब में शामिल होने वाली डायना एडुल्जी बनी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर, वीरेंद्र सहवाग को भी मिला सम्मान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 13, 2023, 02:22 PM IST

Diana Edulji becomes 1st Indian female cricketer included in ICC Hall of Fame Club virendra sehwag see list
 

आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाली डायना एडुल्जी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी है. इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग भी इस खास क्लब में शामिल हुए हैं.

डीएनए हिंदी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी को आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है. डायना इस क्लब में शामिल होने वाली पहले महिला क्रिकेटर बन गई है. डायना के अलावा पुरुष क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी इस खास क्लब में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में पहले से ही सचिन तेंदुलकर से लेकर राहुल द्रविड़ तक कई बड़े नाम शामिल हैं. लेकिन इस बार डायना ने इस उपलब्धि के साथ इतिहास रच दिया है. इन दो भारतीय के अलावा पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज अरविंद डिसिल्वा को भी आईसीसी का सम्मान मिला है. 

यह भी पढ़ें- राहुल का तेज शतक, विराट-रोहित ने झटके विकेट, भारत की 9वीं जीत

आईसीसी का हॉल ऑफ फेम की लिस्ट में इससे पहले तक 7 भारतीयों के नाम हैं. वीरेंद्र सहवाग और डायना एडुल्जी के शामिल होने के बाद कुल नौ भारतीय क्रिकेटर इस खास क्लब में शामिल हो गए हैं. वहीं वीरेंद्र सहवाग ने आईसीसी से सम्मान हासिल करने के बाद अपनी टिप्पणी भी दी है. सहवाग ने कहा कि मैं आईसीसी और ज्यूरी को धन्यवाद कहना चाहता हूं, उन्होंने मुझे इस सम्मान में शामिल किया है. गेंद को मारना मुझे ज्यादा पसंद था. अपनी लाइफ में इस काम को करने के लिए आभारी महसूस कर रहा हूं. मैं आईसीसी के अलावास फैंस, दोस्तो, परिवार और साथी खिलाड़ियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की है. 

इन भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं शामिल

आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में कुल 9 भारतीय क्रिकेटर का नाम शामिल हो गया है. हालांकि इस लिस्ट में एक भारतीय महिला खिलाड़ी भी शामिल हुई है. इस लिस्ट में सबसे पहले साल 2009 में बिशन सिंह बेदी को शामिल किया गया था. इसके बाद साल 2009 में ही सुनील गावस्कर को जोड़ा गया. फिर साल 2010 में कपिल देव, साल 2015 में अनिल कुंबले, साल 2018 में राहुल द्रविड़, साल 2019 में सचिन तेंदुलकर, साल 2021 में वीनी मांकड़, साल 2023 में डायना एडुल्जी और वीरेंद्र सहवाग को शामिल किया गया है. वहीं आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में कुल 112 खिलाड़ियों की संख्या हो गई है. 

ऐसा रहा डायना एडुल्जी का क्रिकेट करियर

डायना एडुल्जी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 20 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 404 रन और 63 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 34 वनडे मैचों में उन्होंने 211 रन और कुल 46 विकेट अफने नाम किए हैं. उन्होंने अपने समय में महिला टीम क्रिकेट टीम की कमान भी संभाली है. वहीं उन्हें आईसीसी ने अब सम्मान से नवाजा है, जिसके बाद वो भारत की पहली महिला क्रिकेटर भी बन गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.