IND vs ENG: इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए दिनेश कार्तिक, यंग इंग्लिश क्रिकेटर्स को सिखाएंगे बल्लेबाजी के गुर

कुणाल किशोर | Updated:Jan 11, 2024, 08:27 AM IST

दिनेश कार्तिक 

Dinesh Karthik England Lions: भारत दौरे पर आई इंग्लैंड लॉयंस के बल्लेबाजी सलाहकार बने हैं दिनेश कार्तिक. उनका कार्यकाल 9 दिनों का है.

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए हैं. वह भारत दौरे पर आई इंग्लैंड लॉयंस टीम के युवा खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के गुर सिखाएंगे. डीके दौरे के पहले 9 दिन इंग्लैंड लॉयंस के कोचिंग सेट अप का हिस्सा रहेंगे. 18 जनवरी को इयान बेल बतौर बल्लेबाजी सलाहकार डीके को रिप्लेस करेंगे. बेल फिलहाल बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के सहायक कोच के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं ग्रीम स्वान बतौर मेंटर इंग्लैंड लायंस से जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे विराट, कोच को बताई ये वजह

इंग्लैंड पुरुष टीम के प्रदर्शन निदेशक मो बोबट ने कहा, "हमारी तैयारी के दौरान दिनेश कार्तिक का साथ होना शानदार है. मुझे भरोसा है कि खिलाड़ी उनके साथ समय बिताना पसंद करेंगे और भारत में टेस्ट लेवल पर सफल होने के लिए उनके अनुभव से फायदा उठाएंगे."

12 जनवरी से शुरू हो रहा इंग्लैंड लायंस का दौरा

इंग्लैंड लायंस का भारत दौरा कल यानी 12 जनवरी से Tour मैच के साथ शुरू हो रहा है. वे इस दौरे पर 17 जनवरी से 4 फरवरी के बीच इंडिया ए के खिलाफ तीन अनाधिकृत टेस्ट मैच खेलेंगे. पहला अनाधिकृत टेस्ट मैच 17 जनवरी से खेला जाएगा. ये सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे. इस दौरान इंग्लैंड की सीनियर टीम भी भारत दौरे पर होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी.

इंडिया ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), बी. साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, कोना भरत (विकेटकीपर), पुलकित नारंग, मानव सुथार, नवदीप सैनी, तुषार देशपांडे, विदवथ कवेरप्पा और आकाश दीप.

इंग्लैंड लायंस टीम: जोश बोहनोन, केसी एल्ड्रिज, ब्रायडन कारसे, जैक कार्सन, जेम्स कोल्स, मैट फिशर, कीटन जेनिंग्स, टॉम लॉज़, एलेक्स लीज, डैन मूसली, कैलम पार्किंसन, मैट पॉट्स, ओली प्राइस, जेम्स रीव और ऑली रॉबिन्सन.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

dinesh karthik India A vs England Lions England Lions tour of India