भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट में बड़े बदलाव किए हैं. आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन दो फेज में खेला जाएगा. खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है. अगले रणजी ट्रॉफी में प्रत्येक टीम पहले पांच-पांच लीग मैच खेलेगी. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी आयोजित किया जाएगा. फिर रणजी ट्रॉफी के बाकी बचे दो लीग मैच और नॉकआउट मुकाबले होंगे.
ये भी पढ़ें: BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगाया एक मैच का बैन
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने स्टेटमेंट में कहा, "घरेलू सीजन दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के साथ शुरू होगा, जिसमें चार टीमें खेलेंगी. इन टीमों को नेशनल सेलेक्टर्स चुनेंगे. इसके बाद ईरानी कप टूर्नामेंट होगा. दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप के बाद रणजी ट्रॉफी के पहले पांच लीग मैच (प्रत्येक टीमों के) खेले जाएंगे. सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट और विजय हजारे ट्रॉफी के बाद रणजी ट्रॉफी के बाकी बचे दो लीग मैच और नॉकआउट के मुकाबले खेले जाएंगे."
रणजी मैचों के बीच गैप को बढ़ाया जाएगा
स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की शिकायत के बाद रणजी मैचों के बीच गैप को बढ़ाया जाएगा. फिलहाल किसी टीम के दो रणजी मैचों के बीच 3 दिन का ही गैप रहता है. शार्दुल ने सुझाव दिया था कि रणजी मैचों के बीच गैप को बढ़ाया जाए ताकि खिलाड़ियों को चोट से बचाया जा सके. अब बीसीसीआई ने इस पर अमल किया है. जय शाह ने कहा, "मैचों के बीच गैप को बढ़ाया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को रिकवरी के लिए पर्याप्त समय मिल सके और वे पूरे सीजन लय में खेल सकें."
सीके नायडू ट्रॉफी में अब नहीं होगा टॉस
सीके नायडू (अंडर-23) ट्रॉफी में टॉस की प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया है. मैच शुरू होने से पहले मेहमान टीम के पास ये अधिकार रहेगा कि वे पहले बैटिंग करेंगे या फील्डिंग. सीके नायडू ट्रॉफी में एक और बड़ा बदलवा किया गया है. इसमें अब नया प्वाइंट सिस्टम लागू किया जाएगा. जय शाह ने कहा, "सीके नायडू ट्रॉफी में बैलेंस प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए नया प्वाइंट सिस्टम लागू किया जाएगा. पहली पारी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए अंक दिए जाएंगे. इसके अलावा पहली पारी में बढ़त या जीत हासिल करने पर भी अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.