Ravi Shastri Vs Rahul Dravid: एजबेस्टन टेस्ट में हार के साथ ट्विटर पर रवि शास्त्री बनाम राहुल द्रविड़ जंग शुरू 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 05, 2022, 08:41 PM IST

राहुल द्रविड़ को हटाने की मांग कर रहे कुछ फैंस 

Shastri Vs Dravid Debate: टीम इंडिया की पांचवें टेस्ट में हार के साथ ही राहुल द्रविड़ पर कुछ फैंस जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं. ट्विटर पर राहुल द्रविड़ की कोचिंग की आलोचना करते हुए लोगों ने रवि शास्त्री के रिकॉर्ड याद दिलाना शुरू कर दिया है. पिछले साल जब टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे थी तब शास्त्री ही टीम के कोच थे. 

डीएनए हिंदी: एजबेस्टन टेस्ट में जो रूट और जॉनी बेयरेस्टो की धमाकेदार पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट से जोरदार जीत हासिल की है. भारतीय टीम के गेंदबाज रूट और बेयरेस्टो का तोड़ नहीं ढूंढ़ पाए और चौथे दिन तक पक्की लग रही जीत हार में बदल गई. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कोच राहुल द्रविड़ पर जमकर भड़ास निकाली है. ट्विटर पर Shastri Vs Dravid ट्रेंड भी कर रहा है. कुछ यूजर्स रवि शास्त्री को दोबार कोच बनाने की मांग कर रहे हैं. 

Rahul Dravid को कोच से हटाने की मांग 
एक यूजर ने ट्वीट किया कि कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारी थी फिर घरेलू सीरीज में भी मुश्किल से बराबरी कर सकी और अब इंग्लैंड के साथ आखिरी टेस्ट में भी हार मिली है. क्या द्रविड़ को हटाने के लिए कोई ट्विटर ट्रेंड चलेगा? 

एक और यूजर ने भी कुछ ऐसा ही तंज किया है

कुछ ऐसे भी फैंस हैं जिनका कहना है कि कोच का रोल ज्यादा बड़ा नहीं होता है और मैच से ठीक पहले कप्तान रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव हो गए थे. केएल राहुल  चोटिल होने की वजह से नहीं खेले और विराट कोहली फॉर्म में नहीं है. ऐसे में द्रविड़ के लिए इस टीम के साथ रणनीति बनाना मुश्किल था. 

यह भी पढ़ें: IND Vs ENG Test: जो रूट और जॉनी बेयरेस्टो के दम पर इंग्लैंड ने भारत के मुंह से छीनी जीत

Ravi Shastri ने की थी टीम की रणनीति की आलोचना 
इससे पहले कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की रणनीति की आलोचना करते हुए कहा था कि टीम डिफेंसिव तरीके से खेल रही है जबकि उनको आक्रामक रवैया दिखाना चाहिए था. उन्होंने यह भी कहा था कि टीम इंडिया ने खेल के चौथे दिन बल्लेबाजी में जिस तरह का रक्षात्मक रवैया दिखाया वह बहुत ही निराशाजनक था. 

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रन बनाकर 132 रनों की बढ़त हासिल की थी लेकिन अपनी दूसरी पारी में वह सिर्फ 245 रन पर सिमट गई थी. इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य मिला था और आखिरी दिन मेजबान टीम ने तीन विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया है.  

यह भी पढ़ें: Ind Vs ENG Test: वीरेंद्र सहवाग के बिगड़े बोल, कोहली को छमिया, एंडरसन को बुजुर्ग

जीत के साथ इंग्लैंड ने की सीरीज बराबर
पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे थी. पिछले साल भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर यह टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी लेकिन उस दौरान सिर्फ चार मैच ही खेले जा सके थे. कोरोना महामारी की वजह से आखिरी टेस्ट को रीशेड्यूल कर दिया गया था. 1 जुलाई से हुए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

team india england tour team india ind vs eng test ind vs eng Rahul Dravid