डीएनए हिंदी: रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव हैं और आखिरी टेस्ट में उनके खेलने को लेकर सस्पेंस है. उनके नहीं खेलने की स्थिति में मयंक अग्रवाल टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं. अग्रवाल इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ चुके हैं. हालांकि, रोहित शर्मा की सेहत को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी बात कही है. उन्होंने इशारों में बता दिया है कि कैप्टन के फिट होने के लिए टीम मैनेजमेंट आखिरी वक्त तक इंतजार करने जा रहा है.
Rahul Dravid ने दिया बड़ा संकेत
कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 'रोहित आखिरी टेस्ट से बाहर नहीं हुए हैं और हम उनकी हालत को बारीकी से देख रहे हैं. मेडिकल टीम उन पर निगरानी बनाए हुए हैं. कोविड नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वह खेल पाएंगे लेकिन अभी हमारे पास 36 घंटे का समय है. आज उनका टेस्ट किया गया है और कल भी उनका टेस्ट होगा. अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वह मैच खेलेंगे.'
द्रविड़ के बयान के बाद माना जा रहा है कि अब टीम मैनेजमेंट आखिरी वक्त तक इंतजार कर सकती है. अगर रोहित की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वह टीम के लिए खेलेंगे. हालांकि, आपातकालीन स्थिति के लिए भी टीम पूरी तरह से तैयार है.
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा
Jasprit Bumrah कर सकते हैं कप्तानी
बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि रोहित शर्मा अगर फिट नहीं होते हैं तो जसप्रीत बुमराह को कमान सौंपी जा सकती है. ट्विटर पर फैंस विराट कोहली को कप्तानी दिए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन लगता है कि बोर्ड इस बारे में ज्यादा गंभीर नहीं है.
रोहित शर्मा के नहीं खेलने की स्थिति में ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल के साथ मयंक अग्रवाल निभा सकते हैं. अग्रवाल ने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी लेकिन वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे.
यह भी पढ़ें: T20 की रैंकिंग में पाकिस्तानी कैप्टन बाबर आजम का नया रिकॉर्ड, विराट कोहली को पीछे छोड़ा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.