ENG vs NED: क्या इंग्लैंड को नीदरलैंड्स देगी कड़ी टक्कर? जानें कैसे हैं दोनों टीमों के वनडे आंकड़े

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 07, 2023, 03:57 PM IST

eng vs ned head to head world cup 2023 england vs netherlands odi records jos buttler mark wood
 

ENG vs NED: इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 8 नवंबर को पुणे में मुकाबला खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला 8 नवंबर को पुणे में खेला जाएगा. जोस बटलर एंड कंपनी ने वर्ल्ड कप में काफी निराशजनक प्रदर्शन किया है. टीम को अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भी शिकस्त झेलनी पड़ी है. वहीं अब टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है. ऐसे में नीदरलैंड्स भी इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दे सकती है. आइए जानते हैं कि इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच वनडे में आंकड़े कैसे हैं और किस टीम का पलड़ा भारी है.

यह भी पढ़ें- अब नीदरलैंड्स भी इंग्लैंड को चटाएगी धूल? ऐसे देख सकते हैं लाइव

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को सिर्फ एक जीत बांग्लादेश के खिलाफ मिली है. इसके अलावा टीम को न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली है. वहीं नीदरलैंड्स ने अब तक 2 मुकाबले जीते हैं. टीम को बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत मिली है. जबकि टीम ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को खिलाफ हार झेली है.

किस टीम का पलड़ा भारी

इंग्लैंड और नीदरलैंड्स ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक कुल 6 वनडे मुकाबलों में खेले हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने सभी मुकाबले जीते हैं. नीदरलैंड्स को एक बार भी जीत नहीं मिली है. हालांकि वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड एक खराब फॉर्म में है और नीदरलैंड्स अच्छा खेल रही है. इस वजह से टीम इंग्लैंड को टक्कर दे सकती है. अब देखना ये है कि इंग्लैंड अपना दबदबा बनाए रखती है या नीदरलैंड्स एक बार फिर उलटफेर करती है. ये मैच काफी रोमांचक हो सकता है. 

वर्ल्ड कप में कैसे हैं दोनों के आंकड़े

इंग्लैंड और नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक एक दूसरे से सिर्फ 3 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है. वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने अभी तक इंग्लैंड को नहीं हराया है. ऐसे में नीदरलैंड्स के पास टीम को हराने का अच्छा मौका है और अपने नाम ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सकती है. इंग्लैंड टीम का आत्मविश्वास काफी नीचे होगा, क्योंकि टीम ने वर्ल्ड कप में काफी खराब प्रदर्शन किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.