डीएनए हिंदी: अपने कई मुख्य खिलाड़ियों की चोट से परेशान न्यूजीलैंड की टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां उन्हें पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहले मुकाबले में उन्हें मेजबान टीम से करारी हार झेलनी पड़ी थी लेकिन दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम पलटवार करने के लिए तैयार है. पहले मुकाबले में न न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर पाए न गेंदबाज अपना जलवा बिखेर पाए. ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस मुकाबले में आप भारत में टीवी और ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं.
ENG vs NZ 2nd T20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. इस मैदान पर एक साथ 19000 दर्शक बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
ENG vs NZ 2nd T20 भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच को इंग्लैंड में रह रहे फैंस शाम 6 बजे से देख सकते हैं.
ENG vs NZ 2nd T20 मैच ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले को सोनी लिव ऐप और फैनकोड पर लाइव देखा जा सकता है.
ENG vs NZ 2nd T20 टीवी पर भारत में कहां देख सकते हैं?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकता है.
ENG vs NZ 2nd T20 में किसका पलड़ा ज्यादा भारी?
पहले मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल करने वाली मेजबान इंग्लैंड दूसरे मुकाबले में भी हावी रह सकती है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड अपने मुख्य खिलाड़ियों को चोटिल होने से परेशान है. ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहेगा.
ENG vs NZ T20 Series 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम
जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स, डेविड मलान, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, ल्यूक वुड, क्रिस जॉर्डन, गस एटकिंसन, बेन डकेट और रेहान अहमद.
ENG vs NZ T20 Series 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम
फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, रचिन रवींद्र, मैट हेनरी, काइल जैमीसन और कोल मैकोन्ची.