ENG vs NZ 2nd Test: विलियमसन ने रचा इतिहास, किया वो काम जो न्यूजीलैंड के लिए आज तक कोई न कर सका

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 27, 2023, 06:50 PM IST

eng vs nz 2nd test kane williamson breaks ross taylors record to becomes new zealands highest test run scorer

England vs New Zealand 2nd Test: वेलिंगटन टेस्ट से चौथे दिन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 132 रन की पारी खेली.

डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 258 रन का लक्ष्य दिया. वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (NZ vs ENG 2nd Test) के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की स्थिति थोड़ी नाजुक जरूर है लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand) के लिए वेलिंगटन टेस्ट (Wellington Test) इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा. केन विलियसन ने यहां ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसके सामने स्टिफेन फ्लेमिंग और ब्रैंडम मैकुलल जैसै बल्लेबाज भी पीछे रहे गए. 

कब तक मैदान पर नहीं लौटेंगे Jasprit Bumrah? फिटनेस पर नए अपडेट से बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन

वेलिंगटन टेस्ट के चौथे दिन केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. पूर्व कीवी कप्तान के 26वें टेस्ट शतक की बदौलत मेजबान टीम ने सोमवार को इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 258 रन का लक्ष्य दिया. टॉम ब्लेंडल ने 90 रन की पारी खेली. विलियमसन ने 132 रन की पारी खेली और टीम क 483 के स्कोर तक पहुंचाया. विलियमसन ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर चौके के साथ जब 29 रन के आंकड़े को छुआ तो वह टीम के अपने पूर्व साथी रोस टेलर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. टेलर ने न्यूजीलैंड की ओर से 7682 रन बनाए थे. 

इस सीरीज की पिछली तीन पारियों में सिर्फ 10 रन बनाने के बाद विलियमसन अच्छी लय में दिखे और उन्होंने दिखाया कि मुश्किल हालात में वह क्यों टीम के नंबर एक बल्लेबाज हैं. 258 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 48 रन बना लिए हैं. जैक क्राउली 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें टिम साउथी ने बोल्ड किया. स्टंप के समय सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 23 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि ओली रोबिनसन एक रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 210 रन की दरकार है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.