Eng Vs NZ 3RD T20: एजबेस्टन में गेंदबाजों का रहेगा कहर या धमाल मचाएंगे बल्लेबाज, पिच को लेकर ये है अपडेट 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 03, 2023, 03:48 PM IST

Eng Vs NZ 3RD T20

NZ vs ENG Dream11 Prediction:  इंग्लैंड बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 4 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. जानें कैसी है मैच के लिए तैयार पिच और बल्लेबाजों के लिए कितनी होगी मुश्किल.

डीएनए हिंदी: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG Vs NZ T20 Series) के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को एजबेस्टन में खेला जाना है. मेजबान टीम ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर दमदार शुरुआत की है और अब उनकी नजर तीसरे मैच के साथ सीरीज जीतने पर हैं. दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन गेंदबाज और बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड के पास होम ग्राउंड में खेलने का अडवांटेज तो है ही और दो मैच जीतकर उन्होंने अच्छा मोमेंटम भी बनाया है. हालांकि एजबेस्टन की पिच की बात करें तो यहां रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है. जानें पिच को लेकर क्या है अपडेट और अब तक इस ग्राउंड का टी20 में पेसर और स्पिनर्स के साथ बल्लेबाजों का कैसा रिकॉर्ड रहा है.

तेज गेंदबाजों का रहता है जलवा
एजबेस्टन के बर्मिंगम मैदान (ENG Vs NZ T20) पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों दोनों के लिए बेहतरीन मौके होते हैं. इस पिच औसत स्कोर 143 रन रहा है और पिछले 5 मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 76 में से 53 विकेट लिए हैं. स्पिन गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन पिछले 5 मैचों में स्पिनर्स ने 23 विकेट लिए हैं. हालांकि पिच और औसत स्कोर देखें तो बल्लेबाजों के लिए भी मौके हैं. यहां अच्छे शॉट्स देखने को मिल सकते हैं क्योंकि बैटर्स को ग्रिप मिलेगा.

यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहे जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का निधन, पत्नी ने सुनाई बुरी खबर   

न्यूजीलैंड की टीम के लिए वापसी का यह आखिरी मौका है क्योंकि 4 मैचों की सीरीज में यह मुकाबला हारने के साथ ही कीवी टीम सीरीज भी गंवा देगी. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम ने 2022 वर्ल्ड कप जीता है और अपने घर में वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में वह सीरीज जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. इस साल वनडे वर्ल्ड कप भी है तो सभी टीमों के लिए अब हर मुकाबला महत्वपूर्ण है और वह अपनी कमजोरी और ताकत को परख सकते हैं.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग 11

जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स, डेविड मालन, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, सैम कुरेन, आदिल राशिद, ब्रायडन कार्से, गस एटकिंसन.

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, फिन एलन, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन.

यह भी पढ़ें: IND vs NEP: कैसी रहेगी पिच? बैटिंग या बॉलिंग, किसमें है फायदा  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.