डीएनए हिंदी: चार टी20 और वनडे खेलने इंग्लैंड के दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल टी20 में पिछड़ गई है. सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज अपनी पकड़ मजबूत कर ली हैं. वहीं तीसरा मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड ने अभी भी सीरीज को ड्रा करने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं. आज सीरीज का आखिरी टी20 मैच टेंट ब्रिज में खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड सीरीज में बराबरी कर पाती है, यह मेजबान इंग्लैंड टी20 सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी.
बता दें कि इंग्लैंड ने पहला टी20 मुकाबला न्यूजीलैंड से सात विकेट से जीता था. वहीं दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की लचर बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने 95 रनों से जीत हासिल की थी. तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी की थी और इंग्लैंड को 74 रनों से शिकस्त दी थीं. ऐसे में आज का मैच दोनों ही टीमों के बीच करो या मरो वाला है. अगर इंग्लैंड जीतेगी तो उसके नाम सीरीज होगी, जबकि न्यूजीलैंड की जीत से सीरीज ड्रॉ हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- दुनिया के सबसे वजनी खिलाड़ी ने जड़ा तूफानी शतक, वायरल हो रहा जश्न का वीडियो
कब और कहां होगा मुकाबला
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 का निर्णायक चौथा महामुकाबला भारतीय समयानुसार आज रात साढ़े दस बजे शुरू होगा. यह मैच नॉटिंघम के टेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा.
कहां देख सकते हैं लाइव मैच
अगर आप न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड का चौथा टी20 मैच भारत में देखना चाहते हैं तो बता देंकि इस मैच का प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. ऐसे में आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स के जरिए मैच का मजा उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप मोबइल पर यह मैच देखना चाहते हैं तो इसे आप सोनी लिव पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- 'भारत विरोधी नारे नहीं सुन सकता' मिडिल फिंगर दिखाने के आरोपों पर क्या बोले गौतम गंभीर
ये हैं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के स्क्वॉड
न्यूज़ीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), टिम सीफर्ट, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, काइल जैमीसन, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, कोल मैककोन्ची.
इंग्लैंड: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, हैरी ब्रुक, ल्यूक वुड, बेन डकेट, विल जैक, रेहान अहमद.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.