ENG vs NZ Pitch Report: 4 साल पुराना हिसाब चुकता करने इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी न्यूजीलैंड, जानें पिच किसकी करेगी मदद

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 04, 2023, 10:22 PM IST

eng vs nz pitch report narendra modi stadium ahmedabad pitch analysis england vs new zealand weather forecast

England vs New Zealand Pitch Report: गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड की टीम 4 साल पहले 2019 वर्ल्डकप के फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का बदला लेने उतरेगी.

डीएनए हिंदी: गुरुवार को वनडे वर्ल्डकप 2023 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मैच पर वैसे तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें होंगी लेकिन न्यूजीलैंड के लिए यहां बदला लेने का मौका होगा और साथ ही वर्ल्डकप में शानदार आगाज करने की कोशिश होगी. हालांकि बटलर एंड कंपनी को हराना आसान नहीं होने वाला है. ये टीम 2019 वर्ल्डकप से भी ज्यादा मजबूत लग रही है और दूसरी ओर न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन ही इस मैच में नहीं खेल रहे होंगे. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें: कौन है जेना किशोर? जिसके सामने चीन की चाल भी नहीं आई काम, नीरज भी हुए हैरान

अहमदाबाद की पिच पर किसका पलड़ा होगा भारी?

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की विकेट धीमी मानी जाती है. लेकिन अगर बारिश हो जाए और पिच में नमी हो तो ट्रेंट बोल्ड और टिम साउदी की जोड़ी इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप का धूरा उड़ा सकती है. शुरुआत में गेंदबाजों के लिए एक अनुकूल ट्रैक माना जाता है लेकिन जैसे जैसे गेम आगे बढ़ता है बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है. यहां अब तक खेले गए 28 वनडे मुकाबले में 16 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो 12 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है. 365 रन इस मैदान पर उच्च स्कोर है तो वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को इसी मैदान पर 85 रन पर ढेर कर दिया था. इस मैदान पर भारत ने 196 रन का सबसे कम स्कोर डिफेंड भी किया है और 325 रन का लक्ष्य हासिल भी किया है. 

बारिश की नहीं है कोई संभावना

यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300 के आसपास का स्कोर खड़ा कर सकती है लेकिन इसे डिफेंड करने के लिए आपके पास क्वालिटी गेंदबाज होने चाहिए. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की गेंदबाजी लाइनअप इससे भरी हुई है लेकिन कीवी टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. टीम में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी के अलावा लॉकी फॉर्गुसन और मैट हेनरी ऐसे गेंदबाज हैं जो थोड़ी से पिच से मदद मिलने पर विरोधियों की बैटिंग लाइनअप को तहस नहस कर सकते हैं. 5 अक्टूबर को अहमदाबाद का मौसम साफ रहने वाला है. बारिश की कोई संभावना नहीं है और दोपहर में तेज धूप खिली रह सकती है. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. 

वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी. 

(केन विलियमसन पहला मैच नहीं खेलेंगे)

वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम करन, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉप्ली और गुस एटकिंसन. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर