ENG vs NZ: एक स्पिनर के आगे वर्ल्ड चैंपियंस ने टेके घुटने, वर्ल्डकप के उद्घाटन मैच में मिली शर्मनाक हार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 05, 2023, 10:02 PM IST

eng vs nz rachin ravindra score fastest odi hundred in odi world cup for new zealand beat england by 9 wickets

England Cricket Team को वर्ल्डकप 2023 के पहले ही मुकाबले में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड ने अहमदाबाद में उन्हें 9 विकेट से रौंदा.

डीएनए हिंदी: डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र के धमाकेदार शतक और इन दोनों के बीच रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने गुरुवार को वनडे वर्ल्डकप के उद्घाटन मैच में इंग्लैंड को 82 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. कीवी टीम ने इस शानदार जीत के साथ अपने अभियान का शानदार आगाज किया और 2019 के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता किया. टीम के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन के बिना खेल रही न्यूजीलैंड के सामने 283 रन का लक्ष्य था जो उसने 36.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर दिया. कॉनवे ने 121 गेंद पर 19 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 152 रन बनाए जबकि रविंद्र ने 96 गेंद पर नाबाद 123 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. 

ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के कीवी स्पिनर ने वर्ल्ड चैंपियंस की बॉलिंग को किया तहस नहस, जड़ा शतक

कॉनवे और रविंद्र ने दूसरे विकेट के लिए 273 रन की अटूट साझेदारी की. यह न्यूजीलैंड की तरफ से विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. उनकी इन धमाकेदार परियों से न्यूजीलैंड 2019 के फाइनल की कड़वी यादों को पीछे छोड़ने में सफल रही. इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी और नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण 9 विकेट पर 282 रन ही बना पाई. उसकी तरफ से अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने सबसे अधिक 77 रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए जिनमें रूट और ऑलराउंडर मोईन अली जैसे खिलाड़ी शामिल थे. 

कॉनवे और रचिन पड़े डिफेंडिंग चैंपियंस पर भारी

मिशेल सेंटनर ने 10 ओवर में 37 रन देकर दो और मैट हेनरी ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए. कॉनवे ने क्रिस वोक्स के पहले ओवर में दो चौके लगाकर 10 रन बटोरे लेकिन सैम करेन ने अगले ओवर की पहली गेंद पर विल यंग को विकेट के पीछे कैच करा दिया. इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट हासिल करने के लिए तरसते रहे. रविंद्र ने शीर्ष क्रम में भेजे जाने के फैसले को सही साबित किया. उन्होंने क्रीज पर आते ही आक्रामक करवाया अपनाया और कॉनवे के साथ मिलकर कुछ आकर्षक चौके लगाने के अलावा ऑफ स्पिनर मोईन को निशाना बनाकर उन पर दो छक्के लगाए. इनमें से दूसरे छक्के से उन्होंने 36 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया. 

रविंद्र ने जड़ा न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज वर्ल्डकप शतक

कॉनवे ने भी 50 रन तक पहुंचने के लिए 36 गेंद खेली. न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने जहां अपना कमाल दिखाया वहीं कॉनवे और रविंद्र के सामने इंग्लैंड के स्पिनरों की एक नहीं चली. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने गेंदबाजी में लगातार बदलाव किए लेकिन इन दोनों पर उसका कोई असर नहीं पड़ा और वे सहजता से रन बटोरते रहे. कॉनवे ने पहले शतक पूरा किया. वनडे क्रिकेट में अपने पांचवें शतक के लिए उन्होंने 83 गेंद खेली. रविंद्र ने इसके बाद 82 गेंद पर अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया. यह विश्व कप में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे तेज शतक है. 

ये भी पढ़ें: शाहीन और रऊफ की आएगी आंधी या नीदरलैंड्स करेगी उलटफेर? हैदराबाद की पिच बताएगी असली कहानी

इससे पहले न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के आक्रामक तेवरों पर अंकुश लगाए रखा. विश्व कप 2023 का पहला रन छक्के के रूप में आया जो जॉनी बेयरस्टो ने ट्रेंट बोल्ट पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर लगाया. इसके बाद उन्होंने चौका जड़ा और इस तरह से पहले ओवर में 12 रन जुटाए लेकिन इसके बाद परिस्थितियां बदलने में समय नहीं लगा. हेनरी ने डेविड मालन को शुरू से ही परेशान किया और आखिर में उन्होंने इस बल्लेबाज को विकेट के पीछे कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई. उसे दूसरा विकेट हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगा. सेंटनर ने बेयरस्टो को सीमा रेखा पर डेरेल मिचेल के हाथों कैच करा कर उनकी पारी पर विराम लगाया.  हैरी ब्रूक ने 16 गेंद पर 25 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने रचित रविंद्र पर दो चौके और एक छक्का लगाया लेकिन बाएं हाथ के इस स्पिनर पर एक और लंबा शॉट खेलने के प्रयास में उन्होंने डेवोन कॉनवे को कैच थमा दिया. 

रूट के अलावा नहीं चला कोई अंग्रेज बल्लेबाज

इसके बाद कप्तान टॉम लैथम ने फिलिप्स को गेंद सौंपा और उन्होंने मोईन अली को ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया. इस तरह से बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में मोइन को ऊपर भेजने का फैसला सही साबित नहीं हुआ. इसके बाद रूट और कप्तान जोस बटलर ने पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड की बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीदें जगी लेकिन हेनरी ने अपने दूसरे स्पेल में इंग्लैंड के कप्तान को विकेट के पीछे कैच करा कर पवेलियन भेज दिया. पिछले चार साल में बहुत अधिक वनडे मैच नहीं खेलने के बावजूद रूट ने एक छोर संभाले रखा और इस प्रारूप में अपना 36वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने फिलिप्स पर रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में अपना विकेट इनाम में दिया. रूट ने अपनी 86 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

ICC World Cup 2023 world cup 2023 वर्ल्ड कप 2023 eng vs nz ENG vs NZ Score ENG vs NZ highlights devon conway Rachin Ravindra