डीएनए हिंदी: मंगलवार को क्रिकेट का एक और महामुकाबला खेला जाएगा जहां इस खेल के जन्मदाता कहे जाने वाली इंग्लैंड का सामना टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) में अब तक अजेय रही न्यूजीलैंड से होगा. दोनों टीमें किसी भी हाल में इस मुकाबले को गंवाना नहीं चाहेंगी. इंग्लैंड के लिए यहां हार का मतलब है टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाना. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम शानदार फॉर्म में है और जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट बुक करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा. भारत मे मौजूद क्रिकेट फैंस इस मैच का लुत्फ दोपहर 1.30 बजे से उठा सकते हैं.
T20 World Cup Points Table: सेमीफाइनल से एक जीत दूर ऑस्ट्रेलिया, देखें लेटेस्ट अंक तालिका
पिछली बार जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने हुई थीं तब पिछले विश्वकप का सेमीफाइनल मुकाबला था जहां कीवी टीम ने अंग्रेजों को धूल चटाई थी. ब्रिसबेन में खेला जाने वाला मकाबला भी इंग्लैंड के लिए वर्चुअल सेमीफाइनल की तरह ही है. अगर यहां इंग्लैंड हार जाती है तो वह सेमीफाइनल से बाहर हो सकती है.
25 रन पर आधी टीम लौट गई थी पवेलियन फिर आयरलैंड के टकर ने दी ऑस्ट्रेलिया को टक्कर
ऑस्ट्रेलिया में अन्य मैदानों के विपरीत गाबा की पिच पर अब एक-दो मैचों में तेज गेंदबाजों को छोड़कर ज्यादा मदद नहीं की है. हालांकि सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ मिचेल स्टार्क को थोड़ी स्विंग जरूर मिली थी. अगर मंगलवार को भी पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है तो ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की जोड़ी अंग्रेज बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं.
गाबा की पिच और मौसम का मिजाज
सोमवार को आसमान में कुछ बादल जरूर थे लेकिन बारिश नहीं हुई और ऑस्ट्रेलिया-आयरलैंड के बीच खेला गया मुकाबला बिना किसी रुकावट के पूरा हुआ. मंगलवार को दिन में थोड़ी गर्मी रहेगी लेकिन बीच बीच में बादल भी छाएंगे. बारिश की संभावना कम है. ऐसे में क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले का बिना किसी रुकावट के लुत्फ उठा सकते हैं. गाबा में अब तक 8 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 6 बार पहले बल्लबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली सिर्फ दो बार जीत हासिल करने में सफल रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.