डीएनए हिंदी: एक पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट ने ये दावा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने पूर्व पत्रकार नजम शेट्टी (Nazam Sethi) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) का अध्यक्ष नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लचर प्रदर्शन के बाद पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि रमीज राजा (Ramiz Raja) को चेयरमैन पद से हटाया जा सकता है.
Rohit Sharma और Rahul Dravid की साथ में जाएगी पोजिशन, BCCI बैठक में मिलेगा टीम इंडिया को नया कप्तान
रमीज राजा पिछले साल ही पीसीबी के चेयरमैन बने थे. तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान थे. इमरान पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं और टीम को 1992 में विश्व चैंपियन बना चुके हैं. इमरान ने ही रमीज राजा को पीसीबी का चेयरमैन बनाया था. लेकिन हालिया समय में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद रमीज राजा की काफी आलोचना हुई थी और उन्हें पद के हटाने की मांग की जाने लगी थी.
कौन हैं नजम सेठी?
नजम सेठी पहली बार 2013-14 में पीसीबी के चेयरमैन बने थे. रमीज राजा से पहले नजम सेठी ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थे. वह साल 2017 में वह पीसीबी चेयरमैन बने थे लेकिन इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद नजम सेठी को इस्तिफा देना पड़ा था. रमीज राजा का कार्यकाल विवादो से घिरा रहा है. उन्होंने हाल ही में बीसीसीई सेक्रेटरी जय शाह को भी खुली धमकी दी थी कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान क्रिकेट खेलने नहीं आएगी तो पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.