Ben Stokes: बेन स्टोक्स के घर में चोरी, चुरा ले गए गहने और कीमती मेडल, पाकिस्तान टूर के दौरान हुई ये घटना

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 31, 2024, 08:49 AM IST

Ben Stokes Home Robbery

Ben Stokes Home Robbery: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तीन Ben Stokes के घर पर चोरी की खबर सामने आई है. जब ये घटना हुई उस समय उनके घर पर उनकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे.

Ben Stokes Home Robbery: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तीन Ben Stokes के घर पर चोरी की खबर सामने आई है. इस घटना की जानकारी देते हुए खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा है कि हाल ही में पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज के दौरान एक ‘नकाबपोश’ गिरोह ने उनके घर में चोरी की. उन्होंने ये भी बताया कि जब ये घटना हुई तब उनके घर में उनकी पत्नी और दो बच्चे में मौजूद थे.  

उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके परिवार तो कोई भी नुकसान नही पहुंचाया पर चोर कुछ ऐसी चीजों को जरूर उठाकर ले गए है जिसने उनकी काफी यादें जुड़ी हुई थी. बेन स्टोक्स ने कहा कि 'शुक्र की चोरों ने पिवार को कई नुकसान नहीं पहुंचाया हम बसे यही सोच सकते हैं कि ये स्थिति कितनी बदतर हो सकती थी.'

पाकिस्तान में चल रहा था मैच
बेन स्टोक्स ने चोरी हुईं वस्तुओं की तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें 2020 में मिला OBE मेडल भी शामिल है. यह घटना 17 अक्टूबर की शाम को हुई है. इस घटना के अगले दिन ही इंग्लैंड को पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में हरा दिया था. इस मैट में बेन स्टोक्स ने 37 रन बनाकर आबट हो गए थे. 

 

क्या हुआ चोरी?
बेन स्टोक्स ने कहा, 'वे आभूषण, अन्य कीमती सामान और बहुत सारी निजी वस्तुएं लेकर भाग गए. उनमें से कई वस्तुओं का मेरे और मेरे परिवार के लिए वास्तव में भावनात्मक महत्व है. वे अपूरणीय हैं'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.