डीएनए हिंदी: 1 दिसंबर से इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAK vs ENG Test Series 2022) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रावलपिंडी में 1 दिसंबर से शुरू होगा. इससे पहले इंग्लैंड की टीम आखिरी बार साल 2005 में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर आई थी. उस सीरीज में पाकिस्तान ने इंग्लैंड 2-0 से मात दी थी. अब इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद फिर से पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज के लिए वापस आ रही है.
क्या कोहली सच में ले रहे हैं T20I से संन्यास, इस फोटो के बाद मचा सोशल मीडिया पर बवाल
इंग्लैंड की टीम में ऐसा एक भी खिलाड़ी नहीं है, जिसने पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेला हो, तो दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम में भी ऐसा एक भी खिलाड़ी नहीं जिसने अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला हो. ऐसे में ये सीरीज दोनों टीमों के लिए नई शुरुआत की तरह होगी. पाकिस्तान में इंग्लैंड को आखिरी बार जीत साल 2000 में मिली थी. साल 2000 के अंत में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर आई थी और पहले ही मुकाबले में उन्होंने जीत हासिल की.
2000 में इंग्लैंड को मिली थी आखिरी जीत
उस मैच में सईद अनवर, अब्दुल रजाक, इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ और शाहीद अफरीदी जैसे दिग्गजों के होते हुए भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. उस सीरीज के अगले दोनों मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए थे. वो पाकिस्तान में इंग्लैंड की टेस्ट में आखिरी जीत थी. पाकिस्तान ने अपनी टीम टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें बाबर आजम कप्तान हैं. दूसरी ओर बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड इतिहास रचने के इरादे से 1 दिसंबर से रावलपिंडी में उतरेगी.
न मेसी, न रोनाल्डो,ये हैं FIFA World Cup 2022 के सबसे मंहगे खिलाड़ी, 3 की उम्र 20 से भी कम
पाकिस्तान की टेस्ट टीम:
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शान मसूद, सऊद शकील, सलमान आगा, नसीम शाह, नौमान अली, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद , जाहिद महमूद, मोहम्मद नवाज, अजहर अली और मोहम्मद अली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.