डीएनए हिंदी: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने विश्व कप क्रिकेट टीम में जैसन रॉय की बजाय हैरी ब्रूक को शामिल कर लिया है. आपको बता दें कि जब बोर्ड ने शुरुआती 15 सदस्यी टीम की घोषणा की थी तब जैसन रॉय को जगह दी गई थी. रॉय ने 2019 में खिताब जीतने के बाद से इंग्लैंड के लिये सबसे ज्यादा वनडे खेले हैं. हालांकि कमर की चोट के कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महीने चार मैचों की सीरीज नहीं खेल सके थे जिससे उनके चयन को लेकर संदेह उठने लगे थे. दूसरी ओर हैरी ब्रुक को टीम में चुने जाने को लेकर काफी उम्मीदें थी लेकिन वनडे से संन्यास लेने वाले बेन स्टोक्स की टीम में अचानक वापसी हो गई, जिसके बाद ब्रुक को नजरअंदाज करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका को मिली शर्मनाक हार फिर भी हुई लाखों की बरसात, जानें भारत को कितना मिला
वर्ल्डकप के लिए इंग्लैंड की फाइनल टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियाम लिविंगस्टन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स.
हैरी ब्रुक को वनडे में करना होगा साबित
टी20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के गेंदबाजों ने मन में खौफ पैदा करने वाले इंग्लिश बल्लेबाज ने 6 वनडे मैच खेले हैं और अभी तक खुद को इस फॉर्मेट में साबित नहीं कर पाए हैं. ब्रुक इंग्लैंड टीम में वैसे ही जगह बनाने में कामयाब हुए हैं, जिस तरह सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में जगह मिली है. ब्रुक ने 6 वनडे में सिर्फ 80 रन बनाए हैं हालांकि टी20 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 24 मैचों में 30 की औसत से 494 रन बनाए हैं.
रॉय ने इंग्लैंड के लिए खेली है कई मैच जिताऊ पारी
रॉय ने टी20 वर्ल्डकप 2022 के फाइनल में भारत के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी और टीम को शानदार 10 विकेट से जीत दिलाई थी. वह 2019 वर्ल्डकप के बाद से इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. फिलहाल वह कमर की चोट की वजह से वर्ल्डकप की टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
वर्ल्डकप के लिए इंग्लैंड की शुरुआत टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टन, डेविड मलान, आदिल राशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.