भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है. इससे पहले आज यानी 6 मार्च को इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने उनके निवास स्थान मैक्लोडगंज पहुंचे. खिलाड़ियों के अलावा इंग्लिश मैनेजमेंट भी ग्लोबल सिटी पहुंची हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने धर्मशाला टेस्ट के लिए दलाई लामा को निमंत्रण भी भेजा है. टेस्ट मैच के पहले दिन वह स्टेडियम में उपस्थित रह सकते हैं.
ये खिलाड़ी दलाई लामा से मिले
धर्मशाला में होने वाले मैचों से पहले खिलाड़ी दलाई लामा से मिलते रहे हैं. इस बार ऐसा ही कुछ देखने को मिला. इंग्लैंड के छह खिलाड़ी गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, जैक क्रॉली, टॉम हार्ट्ली, डैन लॉरेंस और ओली पोप तिब्बती धर्मगुरु से मिलने उनके निवास स्थान पहुंचे. बता दें कि गस एटकिंसन और डैन लॉरेंस को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी इंग्लैंड की प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं. वहीं बेयरस्टो अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे.
वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के प्लेयर्स भी पहुंचे थे मैक्लोडगंज
ODI वर्ल्ड कप 2023 के दौरान धर्मशाला में 5 मैच आयोजित हुए थे. इस खूबसूरत मैदान पर न्यूजीलैंड की टीम ने दो मुकाबले खेले थे. 22 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मैच के बाद कीवी टीम का अगला मैच यहीं पर 28 अक्टूबर को था. इस बीच खाली समय में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मैक्लोडगंज पहुंच गए और बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की.
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11:
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्ट्ली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.