डीएनए हिंदी: Women Cricket News- दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC women's t20 world cup 2023) में मंगलवार को इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया. इंग्लैंड की महिलाओं ने पाकिस्तानी टीम को 114 रन के विशाल अंतर से हराया, जो वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी टीम की जीत का सबसे बड़ा अंतर है. इंग्लैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रन बनाने के बाद पाकिस्तानी टीम को 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 99 रन ही बनाने दिए. पाकिस्तानी महिलाओं के लिए सबसे बड़ी सफलता यही रही कि वे ऑलआउट नहीं हुईं. हालांकि इसके लिए भी उन्हें 9वें नंबर उतरीं तुबा हसन (Tuba Hasan) का शुक्रिया अदा करना होगा, जिसने न केवल 13वें ओवर में उतरकर 19वें ओवर के आखिर तक अपना विकेट बचाया बल्कि मैच में पाकिस्तानी टीम के लिए 28 रन का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया.
सेमीफाइनल में होगा 3 साल पहले का 'फाइनल'
इंग्लैंड की इस जीत से पिछले टी-20 वर्ल्ड कप का 3 साल पुराना 'फाइनल मैच' अब सेमीफाइनल में ही देखने को मिलेगा. इंग्लैंड की जीत के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) के समीकरण बिगड़ गए, जो पाकिस्तान से उलटफेर की उम्मीद लगा रही थी. पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को बड़े अंतर से हरा देती तो महिला टीम इंडिया (Women Team India) ग्रुप में पहले नंबर पर रहती, जिससे सेमीफाइनल में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड के साथ होता. अब ग्रुप-2 में इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर रहीं टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम से भिड़ना पड़ेगा. महिला टी20 वर्ल्ड कप-2020 में भारतीय महिलाओं ने फाइनल में पहुंचकर अपना आज तक का सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस दिखाया था, लेकिन फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम से ही हार का सामना करना पड़ा था.
इंग्लैंड के लिए नैट शीवर-ब्रंट का चला जादू
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (Heather Knight) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ली. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इंग्लैंड के दो विकेट 33 रन पर गिरा दिए, लेकिन इसके बाद ओपनर डैनी वेट (Danny Wyatt) और नैट शीवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) मैच में छा गईं. डैनी ने आउट होने से पहले महज 33 गेंद में धुआंधार 59 रन बनाए, जबकि शीवर-ब्रंट 40 गेंद में 81 रन बनाकर नॉटआउट रहीं. ब्रंट ने 12 चौके और 1 छक्का लगाया, जबकि डैनी ने 7 चौके और 2 छक्के ठोके. ब्रंट को डैनी के बाद एमी जोन्स (Amy Jones) का साथ मिला, जो 31 गेंद में 47 रन बनाकर आखिरी गेंद पर आउट हुईं.
पाकिस्तानी महिलाएं नहीं दिखीं रंग में
टारगेट का पीछा करने उतरीं पाकिस्तानी महिलाओं की बल्लेबाजी किसी भी तरीके से रंग में नहीं थी. लगा ही नहीं कि ये वही टीम है, जिसने टीम इंडिया के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी की थी. पाकिस्तान के 7 विकेट 13वें ओवर में 54 रन पर ही गिर चुके थे. इसके बाद तुबा हसन ने फातिमा सना (Fatima Sana) का साथ दिया और दोनों 19वें ओवर तक पारी खींच ले गई. तुबा 20 गेंद में 23 रन बनाकर 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हुईं. फातिमा 16 रन बनाकर आखिर तक नॉटआउट रहीं. इंग्लैंड के लिए कैथरीन शीवर-ब्रंट और चार्ली डीन ने 2-2 विकेट लिए, जबकि नैट शीवर-ब्रंट, साराह ग्लैन और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट चटकाया. नैट शीवर-ब्रंट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.