Eoin Morgan Retire: इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इस वजह से हो रहे हैं खेल से दूर  

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 14, 2023, 03:05 PM IST

Eoin Morgan Retirement

Eoin morgan Retirement: इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान इयोन मोर्गन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब वह मैदान पर नहीं दिखेंगे.

डीएनए हिंदी: इंग्लैंड को वनडे विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान इयोन मोर्गन अब क्रिकेट नहीं खेलेंगे. 36 साल के क्रिकेटर ने पिछले साल ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था लेकिन अब वह लीग क्रिकेट भी नहीं खेलेंगे. उन्होंने अपने करियर को पूरी तरह से विराम देने का फैसला लेते हुए कहा है कि अब वह अपनी जिंदगी परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. 

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेला था आखिरी मैच
इयोन मोर्गन ने अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के सेमीफाइनल में पार्ल रॉयल्स के लिए खेला था. 36 साल की उम्र में भी उनकी फॉर्म बेहतरीन रही और उन्होंने इस टूर्नामेंट की छह पारियों में  145.45 के स्ट्राइक-रेट से 128 रन बनाए थे. इस लीग में उनका उच्चतम स्कोर 64 रहा. रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि 16 साल तक क्रिकेट खेलना और अपने देश की कप्तानी करना शानदार अनुभव रहा है. अब वक्त आ गया है कि मैं अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को ज्यादा गंभीरता से निभाऊं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में विराट कोहली को खेलते देखने के लिए आपको खर्च करने होंगे बस 250 रुपये, यहां जानें सारी डिटेल  

इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान रहे हैं मोर्गन 
वनडे में मोर्गन इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उन्होंने 126 मैचों में 76 में अपनी टीम को जीत दिलाई. वह अपने दौर के बेहतरीन टी20 खिलाड़ी भी माने जाते हैं.115 टी20 मैचों में 136.18 के स्ट्राइक-रेट से 14 अर्द्धशतक के साथ 2458 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज में इंग्लैंड के लिए पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे.  उनकी कप्तानी में ही इंग्लैंड ने 2019 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था. 

यह भी पढे़ं: Hardik Pandya की एक घड़ी की कीमत में दिल्ली में खरीद लेंगे विला या कर सकते हैं पूरे यूरोप का लग्जरी ट्रिप

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.