डीएनए हिंदी: मशहूर क्रिकेटर रहे सलीम दुर्रानी (Salim Durani) का निधन हो गया है. 88 साल के हो चुके सलीम दुर्रानी कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित सलीम दुर्रानी ने गुजरात के जामनगर में अपनी आखिरी सांसें लीं. अफगानिस्तान में जन्मे सलीम दुर्रानी भारत के ऐसे पहले क्रिकेटर थे जिसे अर्जुन अवॉर्ड का सम्मान दिया गया था.
1960 में यह पुरस्कार पाने वाले सलीम दुर्रानी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 29 टेस्ट मैच खेले थे. इन मैचों में उन्होंने कुल 1202 रन बनाए. इन 1202 रनों में एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने करियर में कुल 75 विकेट भी लिए. सलीम दुर्रानी का जन्म 11 दिसंबर 1934 को अफगानिस्तान में हुआ था. 8 साल की उम्र में ही उनका परिवार पाकिस्तान के कराची में आ गया. बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया था.
यह भी पढ़ें- ना धोनी, ना विराट, माइकल वॉन ने बताया कौन जीतेगा इस बार आईपीएल का खिताब
चर्चित ऑलराउंडर थे सलीम दुर्रानी
सलीम दुर्रानी ने 1960 से 1970 के दशक में एक शानदार ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान बनाई. साल 1960 में मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में उनका डेब्यू हुआ. कहा जाता है कि वह दर्शकों के कहने पर छक्का मारने के लिए मशहूर थे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
यह भी पढ़ें- IPL 2023: जानें पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में कौन है सबसे आगे
क्रिकेट के बाद सलीम दुर्रानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्होंने उस जमाने की मशहूर अदाकार परवीन बॉबी के साथ 'चरित्र' फिल्म में काम किया. परवीन बॉबी के लिए सलीम दुर्रानी ने यह भी कहा था कि यह किसी राजघराने से नहीं आती इसलिए कभी इसको खाने के भी लाले पड़ गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.