Murli Vijay-Dinesh Karthik: मुरली विजय के सामने फैंस चिल्लाने लगे दिनेश कार्तिक का नाम, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 27, 2022, 10:38 AM IST

Murli vijay-Dinesh Karthik Story 

Murli Vijay Video: क्रिकेट मैदान पर कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो खेल नहीं बल्कि किसी और वजह से चर्चा में आ जाती है. ऐसा ही कुछ मुरली विजय के साथ हुआ जब फैंस उनके सामने बार-बार दिनेश कार्तिक का नाम लेने लगे थे. इस घटना का वीडियो वायरल है.

डीएनए हिंदी: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 के एक मैच में अजीब स्थिति पैदा हो गई थी. बाउंड्री पर मुरली विजय फील्डिंग कर रहे थे और वहां स्टेडियम से कुछ लोग दिनेश कार्तिक का नाम चिल्लाने लगे थे. इसके बाद विजय ने जो किया उसकी तारीफ की जानी चाहिए. उन्होंने समझदारी से इस स्थिति को संभाला और किसी तरह का गुस्से या नाराजगी वाला रिएक्शन नहीं दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल दिनेश कार्तिक और मुरली विजय दोनों ही तमिलनाडु के लिए खेलते हैं लेकिन दोनों के बीच एक अलग रिश्ता भी है. 

Murli Vijay Viral Video
मुरली विजय बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और तभी कुछ दर्शकों ने डीके-डीके (दिनेश कार्तिक का निक नेम) चिल्लाने लगे थे. मुरली विजय ने पहले तो हाथ से इशारा किया जैसे कि क्या कह रहे हो. इसके बाद उन्होंने हंसते हुए दोनों हाथ भी जोड़े. उन्होंने ताली बजाकर भी फैंस का दिल जीतने की कोशिश की थी.

फैंस उनके रिएक्शन की तारीफ कर रहे हैं. इस असहज स्थिति में भी मुरली विजय ने आपा नहीं खोया और गरिमा और धैर्य के साथ स्थिति को संभाला. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं. उन्हें मुरली का कूल अंदाज बहुत पसंद आया है.

यह भी पढ़ें: इंस्टा लाइव में हेयर कलर लगाते दिखे धोनी, रोहित और पंत ने ले लिए मजे, देखें वीडियो

कार्तिक और मुरली विजय के बीच है अदावत!
दरअसल विजय और कार्तिक दोनों ही तमिलनाडु की घरेलू टीम के लिए खेलते हैं और दोनों के बीच में अच्छी दोस्ती भी थी. हालांकि, बाद में स्थिति थोड़ी असहज हो गई क्योंकि कार्तिक की पहली पत्नी और बचपन की दोस्त निकिता ने उनसे तलाकर लेकर विजय से शादी कर ली है. दोनों अब खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. कार्तिक ने भी दीपिका पल्लिकल से शादी की है और कुछ दिन पहले जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं. 

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर कार्तिक टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं. हालांकि, कमबैक मैच में उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला है लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप में चुनी जाने वाली टीम में शामिल होने की उम्मीद है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में मुरली का प्रदर्शन भी अच्छा है.

यह भी पढ़ें: कहां गए घरेलू क्रिकेट के स्टार पंकज सिंह? बैड लक  या राजनीति ने खत्म किया करियर, जानें इनसाइड स्टोरी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.