FIFA World Cup 2022: पानी में तैरती दिखी फरारी, महामुकाबले से पहले हैरतगेंज नजारा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 14, 2022, 11:21 AM IST

fifa world cup 2022 ferrari drives on water bizarre scenes in qatar ahead of football semi finals

FIFA World Cup 2022: क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच खेले गए सेमीफाइनल से पहले कतर में कई फरारी को एक साथ पानी में तैयरे हुए देखा गया.

डीएनए हिंदी: मंगलवार को कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना और क्रोएशिया (Argentina vs Croatia) की टीमें आमने-सामने हुईं. इस मुकाबले से पहले कतर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां पानी में फरारी को तैरते हुए देखा गया. हालांकि इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि ये पानी में चलने वाली कार थीं ये कार की शेप में चलनी वाली नाव. दरअसल दुबई में आपको ऐसी रेंटल कार मिल जाएंगी जो पानी में तैरती हैं. हालांकि इन कारों का लुक ही सिर्फ कार की तरह होता है लेकिन होतीं ये एक नाव ही हैं. 

गोल्डन बूट की रेस में मेसी निकले आगे, एम्बापे-जिरोड भी शामिल

32 टीमों के साथ शुरू हुए फीफा वर्ल्ड कप में अब सिर्फ तीन टीमें बच गई हैं. मंगलवार को अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को एकतरफा मुकाबले में रौंदकार 8 साल बाद फाइनल का टिकट हासिल किया. पिछले साल क्रोएशिया को फाइनल में फ्रांस ने मात दी थी. दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस और मोरक्को के बीच टक्कर होनी है. मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम है तो फ्रांस खिताब बचाने के लिए खेल रही है. 

पूरी दुनिया ने देखा मेसी का जादू, क्रोएशिया को हराकर फाइनल में अर्जेंटीना 

फ्रांस ने क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड को हराया था तो मोरक्को ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल को हराकर इतिहास रचा था. अब दोनों टीमें आज देर रात 12.30 बजे फाइनल का टिकट हासिल करने उतरेंगी. फाइनल मुकाबला रविवार को भारतीय समयानुसार 8.30 बजे से खेला जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.